पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों खबरों में बनी हुई है. खबरें थी वो और सचिन मीणा बिग बॉस 17 में भाग लेंगे. हालांकि सीमा ने शो में जाने से इनकार कर दिया.
हाल ही में सीमा ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस 17 का ऑफर मिला है. उन्होंने द कपिल शर्मा शो से निमंत्रण मिलने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि दोनों शो को उन्होंने मना कर दिया.
सीमा ने कहा, कपिल शर्मा शो और बिग बॉस 17 में किसी भी शो में भाग लेने की कोई योजना नहीं है. सीमा ने कहा कि जब भी ऐसा कोई प्लान होगा तो मैं आप सब को जरूर बताऊंगी. सीमा के वकील ने कहा कि अभी सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच चल रही है, ऐसे में कानूनी तौर पर सीमा के लिए किसी भी शो में हिस्सा लेना उचित नहीं होगा.
मीडिया को कई बार दिए गए सीमा के बयान के अनुसार, वह PUBG खेलते समय सचिन से मिली और दोनों में प्यार हो गया. दोनों की लवस्टोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
सीमा, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन के साथ रहने के लिए मई में नेपाल के रास्ते बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान का शो बिग बॉस 17 आगामी एशिया कप 2023 के कारण स्थगित कर दिया गया है. यह शो, जो आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत में शुरू होता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 में सिंगल बनाम कपल थीम होगी. शो में सिंगल्स के साथ कई कपल सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है कि निर्माता 4 सेलिब्रिटी जोड़ों को पेश करेंगे, जिससे 8 प्रतियोगियों और 5 एकल प्रतियोगियों की सूची बनेगी.
कथित तौर पर, बिग बॉस ओटीटी 2 प्रतियोगी मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और अभिषेक मल्हान को बिग बॉस 17 में भाग लेने की पेशकश की गई है. अन्य प्रतियोगियों के नाम में अंजुम फकीह, अरजीत तनेजा, जेनिफर विंगेट, ऐश्वर्या शर्मा और साकची चोपड़ा का नाम शामिल है.
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव ने ट्राफी अपने नाम कर लिया. एल्विश की फान फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है.