![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ed1d9f8e-bfbe-42ed-8d7a-589600483b4b/dunki.jpg)
शाहरुख खान के फैंस के लिए ये साल काफी खास है. जनवरी में किंग खान की पठान रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था. अब जवान और उसके बाद डंकी आएगी. डंकी’ को लेकर केआरके ने भविष्यवाणी कर दी है.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/ed166b65-d069-49f8-89ed-c9a96ec58282/krk.jpg)
मूवी क्रिटिक कमाल आर खान ने डंकी को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, मेरा मानना है कि फिल्म डंकी भारत में ही 700-800 करोड़ का बिजनेस करेगी. इसलिए शाहरुख खान को अग्रिम बधाई.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1b5a35fd-4378-4fdf-be90-a96f8a73c10d/dunki2.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डंकी में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. जवान के बाद उनकी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ डंकी है. डंकी को लेकर किंग खान के फैंस काफी उत्साहित है.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/841a8ca3-3c9b-45b2-98df-3805513c536f/srk_news.jpg)
‘डंकी’ इस साल के अंत में 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म के रिलीज डेट को बढ़ाया जाएगा. लेकिन फिलहाल मेकर्स की ओर से इसपर कुछ कन्फर्म बताया नहीं गया है.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e16955e-1508-437b-bdff-7ae5a48ec6ab/jawan_movie.jpg)
Sacnilk.com के अनुसार, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जवान ने पांचवें दिन सभी भाषाओं में भारत में 30 करोड़ की तगड़ी कमाई कर डाली है. भारत में अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 316.16 करोड़ रुपये हो गया है.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/824a4698-f81b-41dc-b05a-37ec491a76b7/jawan_film__1_.jpg)
पठान के बाद, जवान दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई, क्योंकि इसने 129 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/bc8b6a12-023d-4098-8b54-ab7f3d355bfc/Taapsee_Pannu_to_star_opposite_Shah_Rukh_Khan_shooting_starts_soon.jpg)
राजकुमार हिरानी की डंकी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू के साथ काम कर रहे हैं. ये पहली बार होगा कि शाहरुख और तापसी साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d608b84d-0414-4fe6-9545-884b7ffacac3/srk_bald_look.jpg)
जवान में शाहरुख, प्रियामणि, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान और आलिया कुरेशी हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने इसमें कैमियो रोल किया है.
![Dunki: शाहरुख खान की डंकी करेगी इतने करोड़ का बिजेनस, रिलीज से पहले ही Krk ने कर दी भविष्यवाणी 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c1e8b4b6-dd9c-48a6-9c08-9bb197a73e99/srk1.jpg)
शाहरुख खान की दोहरी भूमिकाओं वाली इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है. रिलीज के चार दिनों के भीतर, फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और पहले ही 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.