21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, IMDB पर किसे मिली कितनी रेटिंग?

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दिया. वहीं, कार्तिक आर्यन की मूवी को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. चलिए आपको बताते है आईएमडीबी पर इन्हें कितनी रेटिंग मिली है.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 9

शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा और अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी इस साल रिलीज हुई है. तीनों फिल्म बड़े स्टार्स की है. हालांकि दर्शकों को सबसे ज्यादा पठान पसन्द आई. चलिए आपको बताते है आईएमडीबी पर इन्हें कितनी रेटिंग मिली है.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 10

शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म देश-विदेश में छा गई. मूवी ने जमकर कमाई. शाहरुख ने इस मूवी के साथ चार साल बाद बड़े पर्द पर वापसी की. उनके फैंस ने उनका शानदार स्वागत किया.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 11

शाहरुख खान की मूवी ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया. मूवी को आईएमडीबी पर 6.4 रेटिंग मिली है. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी थे. जॉन ने इसमें नेगेटिव रोल निभाया था.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 12

पठान में दर्शक सलमान खान को देखकर सिनेमाघरों में तालियां और सीटियां बजाने लगे थे. सलमान का इसमें कैमियो रोल था. अब खबर है कि टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियों रोल निभाएंगे.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 13

कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और परेश रावल स्टारर शहजादा को आईएमडीबी पर 5.4 रेटिंग मिली है. फिल्म ने सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. हालांकि मेकर्स को इस मूवी से काफी ज्यादा उम्मीद थी.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 14

कार्तिक आर्यन की शहजादा से पहले पिछले साल भुल-भूलैया 2 रिलीज थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. कियारा के साथ उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया था. हालांकि शहजादा के साथ ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 15

अक्षय कुमार- इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी दो दिन पहले ही रिलीज हुई है. फिल्म में अक्षय एक सुपरस्टार के रोल में दिखे. पहली बार इमरान और अक्षय ने साथ में काम किया है. इसमें नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल निभाया है.

Undefined
शाहरुख खान की पठान, कार्तिक आर्यन की शहजादा या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, imdb पर किसे मिली कितनी रेटिंग? 16

सेल्फी ने दो दिनों में कोई खास कमाल नहीं किया, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. आईएमडीबी पर 6.4 रेटिंग मिली है, लेकिन ये और बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें