बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग में काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इसमें रेखा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म खून भरी मांग के सेट पर ऐसा कुछ हुआ था, जिसके बाद रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा ने एक-दूसरे से 20 साल तक बात नहीं की. इस बारे में एक्टर ने खुद बताया था.
शत्रुघ्न सिन्हा ने जूम संग एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए कहा था कि, रेखा और मैंने एक साथ कई फिल्में कीं. हमने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही की थी. उस समय की रेखा आज की पिक्चर-परफेक्ट रेखा से बहुत अलग थीं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, किसी मूर्खतापूर्ण मुद्दे पर हमारे बीच मतभेद हो गया. उसके बाद, हमने 20 साल से अधिक समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की. हालांकि उन दोनों के बीच दोस्ती एक्टर की पत्नी पूनम सिन्हा ने करवाई.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, रेखा और मेरी पत्नी गहरे दोस्त थे. इसलिए रेखा के साथ मेरा कोल्ड वॉर मेरी पत्नी की रेखा के साथ दोस्ती में दिक्कतें पैदा कर रहा था. उसने अपने स्वार्थ के लिए हमारे साथ समझौता कर लिया और मैं खुशी-खुशी जो बीत गया उसे बीते जाने के लिए तैयार हो गया.
एक्टर ने बताया था, मैंने उसके बारे में कटाक्ष किया था. मुझे नहीं करना चाहिए था. यह श्रेय की बात है कि रेखा ने कभी प्रतिकार नहीं किया. वह बहुत बड़े दिल वाली उदार महिला हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा को बचपन से ही अभिनय का शौक और जुनून था. अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए वह फिर एक्टिंग के क्षेत्र में आ गए. आज वो हिंदी सिनेमा के एक सफल और लोकप्रिय अभिनेता माने जाते हैं.
शत्रुघ्न की पसंदीदा अभिनेत्री नरगिस और पसंदीदा अभिनेता राज कपूर हैं. उनका और उनकी पत्नी पूनम के पास शॉटगन मूवीज नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है.
हाल ही में रेखा ने अपना 69वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने पहली बार एक बाल कलाकार के रूप में रंगुला रत्नम नामक तेलुगु फिल्म में अभिनय किया था.
रेखा ने लगभग 180 फिल्मों में काम किया, जिनमें सिलसिला, आस्था, खूबसूरत, खून भरी मांग, दो अनजाने, मुकद्दर का सिंकदर, मिस्टर नटवरलाल, फूल बने अंगारे जैसी कई मूवीज है. रेखा को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.