19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है शीजान खान की बहनें Falaq Naaz और Shafaq? तुनिशा शर्मा की थी अच्छी दोस्त

Sheezan Khan Sister Shafaq Naaz Falaq Naaz: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में बीते दिन शीजान खान की बहनें शफक नाज और फलक नाज ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने अपने भाई को बेगुनााह बताया. चलिए आपको बताते है फलक और शफक के बारे में.

Undefined
कौन है शीजान खान की बहनें falaq naaz और shafaq? तुनिशा शर्मा की थी अच्छी दोस्त 6

तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में बीते दिन शीजान खान की बहनें शफक नाज और फलक नाज ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. शफक और फलक ने अपने भाई को बेगुनााह बताया और एक्ट्रेस की मां को लेकर कई बातें कही.

Undefined
कौन है शीजान खान की बहनें falaq naaz और shafaq? तुनिशा शर्मा की थी अच्छी दोस्त 7

शीजान खान की बहनें शफक नाज और फलक नाज दोनों तुनिशा के काफी क्लोज थी. शीजान और शफक दोनों कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है. फलक देवों के देव महादेव, ससुराल सिमर का, सिया के राम लव-कुश, महाकाली- अंत ही आरंभ है, राधा-कृष्ण और विष या अमृत शोज में नजर आ चुकी है.

Undefined
कौन है शीजान खान की बहनें falaq naaz और shafaq? तुनिशा शर्मा की थी अच्छी दोस्त 8

शफक नाज साल 2010 में सीरियल सपना बाबुल का विदाई में नजर आई थी. इसके अलावा वो गुम है किसी के प्यार में भी काम कर चुकी है. वो क्राइफ पेट्रोल, गुमराह, लाल इश्क, संस्कार लक्ष्मी में भी नजर आ चुकी है.

Undefined
कौन है शीजान खान की बहनें falaq naaz और shafaq? तुनिशा शर्मा की थी अच्छी दोस्त 9

फलक नाज ने तुनिशा शर्मा के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, हमेशा मुस्कुराते रहो बस, मेरी पसंदीदा इंसान को हैप्पी बर्थडे. फलक नाज आई लव यू अप्पी.’

Undefined
कौन है शीजान खान की बहनें falaq naaz और shafaq? तुनिशा शर्मा की थी अच्छी दोस्त 10

बीते दिन प्रेस काफ्रेंस में फलक नाज ने कहा था कि, तुनिशा को कभी तकलीफ में नहीं देख सकते थे और वह उनके परिवार के सदस्य की तरह थी. उन्होंने कहा, ‘हमने कभी किसी पर कुछ भी करने का दबाव नहीं बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें