Sonu Sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक

Sonu Sood birthday: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास सिर्फ सिर्फ 5 हजार रुपये थे और आज वो करोड़ों के संपत्ति के मालिक है.

By Divya Keshri | July 30, 2023 12:21 PM
undefined
Sonu sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक 8

सोनू सूद आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. सोनू ने हीरो के साथ-साथ फिल्मों में विलेन वाला किरदार निभाया है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनकी पहली फिल्म शहीद-ए-आजम थी, जो साल 2002 में आई थी. उन्होंने हिन्दी के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

Sonu sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक 9

फिल्म इंडस्ट्री में सोनू सूद आज एक जाना-पहचाना नाम है. हालांकि उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर जब मुंबई आए थे, तो उनके पास 5 हजार रुपये थे. आज उनके पास नेम और फेम दोनों है.

Sonu sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक 10

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद का नेट वर्थ करीब 135 करोड़ रुपए हैं. फिल्मों के अलावा वो ऐड और रियलिटी शोज से भी तगड़ी कमाई करते है. मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला इलाके में उनका एक शानदार घर है. इसके अलावा उनके पास पोर्श पैनामेरा और मर्सडीज बेंज एमएल-क्लास जैसे लग्जरी कारें भी है, जो उनके गैराज की शोभा बढ़ाते है.

Sonu sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक 11

सोनू सूद एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 2-3 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन वैभव मिश्रा ने किया है और इसमें सोनू और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं.

Sonu sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक 12

फिल्म फतेह को लेकर सोनू सूद ने कहा था, “फिल्म वास्तविकता पर आधारित है, और वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है जो मैंने लॉकडाउन के दौरान भी लोगों के साथ घटित होते देखी थी.” हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

Sonu sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक 13

महामारी के दौरान कई लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. 24 मार्च, 2020 को अचानक लॉकडाउन होने के बाद सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए थे. असंख्य बाहरी श्रमिक और प्रवासी मजदूर मुंबई में फंसे रह गए. सोनू उस समय मुंबई में कई प्रवासियों के लिए परिवहन सेवाओं को प्रायोजित करने और व्यवस्थित करने के लिए सुर्खियों में आए थे.

Sonu sood: सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ प्रॉपर्टी के हैं मालिक 14

सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 22 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अब तक उन्होंने 1,956 पोस्ट किए है औऱ वो 221 लोगों को फॉलो करते है.

Exit mobile version