सनी देओल आज अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सनी ने चार दशक से अधिक लंबे करियर में 90 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी पूजा देओल लाइमलाइट से दूर रहती है.
सनी देओल ने 2013 में डेक्कन क्रॉनिकल के साथ एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या पूजा, उनकी मां प्रकाश और उनके भाई बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को परिवार के पुरुषों ने सुर्खियों में ना आने के लिए कहा था.
गदर 2 के तारा सिंह ने इसपर कहा था कि, यह सच नहीं है. न तो मेरी मां और न ही मेरी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया. मेरी पत्नी का अपना खुद का व्यक्तिव है. उसे हमेशा अपने फैसले लेने की आजादी है.
एक्टर ने आगे कहा था, सार्वजनिक रूप से उपस्थित न होना उनका अपना निर्णय है. जैसा कि मैंने कहा, न तो मेरे पिता और न ही मैंने अपने परिवार की महिलाओं को हमारे नियमों का पालन करने के लिए मजबूर किया है.
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल फिल्मी दुनिया से दूर रहती है, लेकिन आपका जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की कहानी लिखने में अपना योगदान दिया था. ये मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. मूवी में उनके पति सनी, ससुर धर्मेंद्र और बॉबी ने काम किया था.
पूजा देओल अपने पति सनी देओल की मूवी हिम्मत में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दिया था. पूजा देओल पेशे से राइटर हैं.
सनी देओल और पूजा देओल पहली बार अपने परिवार वालों की वजह से मिले थे. पूजा और सनी ने शादी से पहले एक-दूसरे को काफी सालों तक डेट किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी ने पूजा से 1984 में लंदन में शादी की थी. ये शादी एक सीक्रेट अफेयर थी और लोगों को इस बात का पता तब चला जब एक मैगजीन में इनकी शादी की तस्वीरें लीक हुईं.
सनी देओल ने 2022 में क्राइम थ्रिलर फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया.
सनी देओल के पास इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स है, जिसमें फिल्म बाप, लाहौर 1947 और सूर्या है. लाहौर 1947 में आमिर खान ने कैमियो रोल निभाया है.