Sunny Deol: कितने पढ़े लिखे हैं सनी देओल, जानें ‘गदर’ के तारा सिंह की क्या है क्वालिफिकेशन?
Sunny Deol Education: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज हो जाएगी. फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब है. इस बीच आज आपके बताते है कि तारा सिंह ने असल जिंदगी में कितनी पढ़ाई-लिखाई की है.
एक्टर सनी देओल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिसमें गदर, घायल, दामिनी, जीत, डकैत, त्रिदेव, पाप की दुनिया, बॉर्डर, जिद्दी, घातक, द हीरो, अपने, हीरोज, यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना 2, सिंह साब द ग्रेट, पोस्टर बॉयज, पल पल दिल के पास, भैयाजी सहित कई अन्य मूवीज शामिल है.
सनी देओल की पढ़ाई की बात करें तो गदर एक्टर ने ग्रेजुएशन किया हुआ है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल में की. इसके बाद एक्टर ने ग्रेजुएशन राम निरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से किया.
सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. गदर एक्टर को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन लोग फॉलो करते है. उन्होंने अबतक 620 पोस्ट किया हुआ है और वो सिर्फ 16 लोगों को फॉलो करते है.
सनी की अपकमिंग मूवी गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज हो जाएगी. फिल्म में वो तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे. जबकि अमीषा पटेल सकीना के रोल में दिखेंगी. मूवी को प्रमोट करने के लिए वो कपिल शर्मा शो में नजर आए थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद की है. तारा सिंह और सकीना अब एक खुशहाल परिवार है, जिसमें उनका बेटा जीते है. 20 साल बाद अब जीते बड़ा हो गया है और एक भारतीय सेना का जवान है. एक दिन, जीते को पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है और उसे जेल में डाल दिया जाता है. तारा और सकीना उसे बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं, लेकिन वे वहां कई चुनौतियों का सामना करते हैं.
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में फिल्म का दो गाना उड़ जा काले कावां और खैरियत रिलीज हुई थी. उड़ जा काले कावां मूल गीत संगीत सम्राट उदित नारायण और अलका याग्निक द्वारा गाया गया था, गीत का नया संस्करण मिथुन द्वारा पुनः निर्मित और पुनर्व्यवस्थित किया गया है.
कुछ महीने पहले ही सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई. शादी की तसवीरें अब सामने आ चुकी है.