20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunny Deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लिए साल 2023 काफी खास रहा. फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही. मूवी ने ने लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई की. सनी ने कई बेहतरीन मूवीज की है, लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म 'अंदाज अपना अपना' उन्हें ऑफर की गई थी.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 11

सनी देओल के लिए साल 2023 काफी स्पेशल रहा क्योंकि उनकी मूवी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 12

वैसे तो सनी देओल ने कई बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर मूवीज दी है, लेकिन क्या आपको पता है कि वो फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का हिस्सा बनने वाले थे. बता दें कि ये मूवी सुपरहिट हुई थी.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 13

‘अंदाज अपना अपना’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. राजकुमार पहली बार बिना सनी के फिल्म बना रहे थे और वो चाहते थे कि इसमें कमस कम एक्टर कैमियो रोल प्ले करें. इसके लिए एक्टर मान गए थे.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 14

सनी देओल दी गई तारीख पर बिजी थे और इस वजह से वो इसका हिस्सा नहीं बन पाए. जिसके बाद निर्माता को पता चला कि गोविंदा पास में ही शूटिंग कर रहे हैं.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 15

राजकुमार संतोषी ने फिर गोविंदा को फिलम् अंदाज अपना अपना का हिस्सा बनने का अनुरोध किया और वो इसके लिए मान गए. ऐसे में सनी इसका पार्ट नहीं बन सकें.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 16

सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 ने लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई की. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद फिल्म अब ज़ी5 पर उपलब्ध है.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 17

गदर 2 की सफलता के बाद मेकर्स गदर 3 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसपर समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से अनिल शर्मा ने गदर 3 के बारे में बात करते हुए कहा, “आपको इसके लिए इंतजार करना होगा.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 18

अनिल शर्मा ने कहा, इंतजार का फल मीठा होता है, बिल्कुल इस (गदर 2) की तरह. मेरे और शक्तिमान जी (गदर 2 के लेखक) के मन में कुछ विचार आए हैं. तो बस इंतज़ार करो सब कुछ होगा.”

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 19

सनी ने ‘एनिमल’ में अपने भाई बॉबी देओल की तारीफ की है. अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया और लिखा, “बॉब.” पोस्टर में बॉबी का चेहरा खून से सना हुआ है.

Undefined
Sunny deol ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म! फिर ऐसे चमकी सलमान खान की किस्मत 20

सनी देओल के पास इन दिनों काफी प्रोजेक्ट है. आमिर खान की एक फिल्म में वो काम कर रहे है और इसमें आमिर का कैमियो होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें