12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunny Deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत

Sunny Deol Ramayana: रणबीर कपूर, साई पल्लवी की फिल्म रामायण इन दिनों चर्चा में है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इसमें यश रावण का किरदार निभाएंगे और हनुमान का रोल सनी देओल प्ले करेंगे. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो हनुमान के रोल के लिए गदर 2 एक्टर मोटी रकम ले रहे है.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 11

इस साल 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा ने काम किया था. फिल्म की सफलता के बाद अब सनी के पास कई सारे प्रोजेक्ट है.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 12

बड़े बजट की पौराणिक फिल्म रामायण में रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में सनी हनुमान का किरदार निभाएंगे.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 13

सनी रामायण के मेकर्स के एंग्रीमेंट को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में हैं. बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो गदर 2 एक्टर इस किरदार के लिए 45 करोड़ रुपये ले रहे हैं.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 14

कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि सनी देओल ने नितेश तिवारी के रामायण प्रस्तुतिकरण का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है और वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए भी उत्साहित हैं. हालांकि, यह अभी भी चर्चा का प्रारंभिक चरण है.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 15

सनी देओल ने बॉर्डर 2 के लिए भूषण कुमार के साथ 50 करोड़ रुपये की डील की है. बॉर्डर साल 1997 में आई थी और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने तहलका मचा दिया था.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 16

साउथ स्टार यश, मधु मंटेना और नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभा सकते हैं. रणवीर कपूर की फिल्म में यश में यश की एंट्री हो गई है.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 17

सनी देओल की गदर 2 ने 500 से ज्यादा का बिजनेस किया है. सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक फिल्म चलने के बाद अब 6 अक्टूबर को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 18

सनी देओल, आमिर खान की फिल्म लाहौर, 1947 में नजर आएंगे. इसमें आमिर कैमियो रोल निभाएंगे. लाहौर, 1947 का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 19

गदर 2 के तारा सिंह फिल्म अपने 3 में भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने 3 के लिए सनी, धर्मेंद्र और बॉबी देओल फिर से एक साथ आने वाले हैं. हालांकि इसपर कुछ नया अपडेट नहीं आया है.

Undefined
Sunny deol: इस खास रोल को निभाने के लिए सनी देओल ले रहे 45 करोड़? गदर 2 के बाद एक्टर की चमकी किस्मत 20

सनी देओल ने एक रोमांचक देशभक्ति परियोजना के लिए एक सौदा किया है, जिसका निर्माण कोई और नहीं बल्कि सुपर-हिट पुष्पा फ्रेंचाइजी निर्माता करेंगे. कहा जा रहा है कि इसके लिए एक्टर मोटी फीस ले रहे हैं.

Also Read: Ramayana: रावण बनने के लिए यश लेंगे तगड़ी फीस, रकम सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग! लुक को लेकर चल रहा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें