Tejas Box Office Collection Day 3: ‘तेजस’ को नहीं मिला छुट्टी का फायदा, रविवार को भी फिल्म की कमाई रही सुस्त
Tejas Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत की हवाई एक्शन फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. रिलीज के तीन दिन बाद भी फिल्म की कमाई में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघरों में निराशाजनक है. फिल्म बमुश्किल से दर्शकों की भीड़ जुटा पा रही.
कंगना रनौत की हवाई एक्शन फिल्म तेजस भारत में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म के विषय को देखते हुए उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
‘तेजस’ रिलीज के पहले दिन से दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है. हालांकि उम्मीद थी कि शनिवार और रविवार वीकेंड पर कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है. मगर फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई.
तेजस ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. शनिवार को 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट की मानें तो रविवार को इसने 1.25 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म की कुल कमाई अबतक 3.80 करोड़ रुपये हो गई है.
कंगना रनौत की फिल्म तेजस का बटज 45 करोड़ रुपए है, लेकिन जिस तरह से ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उसे देखकर लग रहा कि ये फिल्म का लागत भी नहीं निकाल पाएगी.
फिल्म ‘तेजस’ लड़ाकू विमानों पर आधारित है और इसमें कंगना ने एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
अगर तेजस का हाल आने वाले दिनों में ऐसा ही रहा है, तो ये कंगना के लिए झटका हो सकता है. कंगना की तेजस से पहले रिलीज हुई सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था और सब फ्लॉप रही थी.
उनकी पिछली दोनों फिल्में ‘धाकड़’ और ‘चंद्रमुखी 2’ फ्लॉप रही हैं. अगर ‘तेजस’ की कमाई नहीं बढ़ी तो यह कंगना की फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक होगी.
कुछ दिनों पहले ही कंगना की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर निराशजनक प्रदर्शन किया था. राघव लॉरेंस,लक्ष्मी मेनन, वडिवेलु, राधिका सरथकुमार और महिमा नांबियार ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी.
चंद्रमुखी 2, रजनीकांत और ज्योतिका की ब्लॉकबस्टर फिल्म चंद्रमुखी की अगली कड़ी थी, जिसका निर्देशन पी वासु ने खुद किया था. यह फिल्म तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई थी.
अब उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ दर्शकों के लिए तैयार है. यह फिल्म नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.
Also Read: Tejas Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई ‘तेजस’, कंगना रनौत की फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक