Tiger 3 Box Office Collection Day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई!

Tiger 3 Box Office Collection Day 1: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स सलमान खान अभिनीत एक और 'धमाका' करने दिवाली पर आ रहा है. सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 आज 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को देखने के लिए फैंस बेताब है. चलिए आपको बताते है पहले दिन मूवी कितनी कमाई करेगी.

By Divya Keshri | November 13, 2023 7:34 AM
an image
undefined
Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 12

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 आज दिवाली पर रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी.

undefined
Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 13

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में इस पर एक रिपोर्ट शेयर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइगर 3 ने पीवीआर/आईएनओएक्स में 89,000 टिकट और सिनेपोलिस में 18,000 टिकट बेचे.

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 14

फिल्म टाइगर 3 को लेकर कहा जा रहा है कि ये दिवाली पर सुपरहिट होगी. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने एक्स पर लिखा, “टाइगर 3’ पहले दिन 40 करोड़ या फिर उससे ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दिन कमाई का ये आंकड़ा बहुत बड़ा है.

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 15

सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी दर्शकों से टाइगर 3 की कहानी में किसी भी स्पॉइलर का खुलासा ना करने का आग्रह किया है. सलमान ने लिखा, “हमने #टाइगर 3 को बहुत जुनून के साथ बनाया है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं. स्पॉइलर फिल्म देखने के अनुभव को बर्बाद कर सकते हैं. हमें आप पर भरोसा है कि आप वही करेंगे जो सही है. हमें उम्मीद है कि #टाइगर3 हमारी ओर से आपके लिए बेहतरीन दिवाली उपहार है!!’

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 16

इमरान ने संदेश लिखा “टाइगर 3 जैसी फिल्म में अनगिनत रहस्य हैं और हम उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं! कृपया किसी भी प्रकार की स्पॉइलर का खुलासा न करें क्योंकि इससे सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अनुभव बाधित होगा.

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 17

कैटरीना ने भी लिखा, “#टाइगर 3 में कथानक में ट्विस्ट और टर्न्स फिल्म के फिल्म देखने के अनुभव को बढ़ाता है! इस प्रकार, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कोई भी स्पॉइलर उजागर न करें.”

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 18

सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इसमें इमारश हाशमी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा, कुमुद मिश्रा है. फिल्म में इमरान विलेन के रोल में दिखेंगे.

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 19

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो रोल में दिखेंगे. एक बार फिर से पठान और टाइगर साथ-साथ दिखेंगे.

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 20

टाइगर 3 पर सबकी नजर है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि जवान का रिकॉर्ड टाइगर 3 तोड़ देगी.

Tiger 3 box office collection day 1: पहले दिन टाइगर 3 पर होगी नोटों की बरसात,दिवाली पर जानें कितनी होगी कमाई! 21

पिछली बार सलमान खान किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों से कोई खास रिस्पांस नहीं मिला. वहीं, इन दिनों वो बिग बॉस 17 को होस्ट कर रहे हैं.

Also Read: Tiger 3 Advance Booking: पहले ही दिन सलमान खान की टाइगर 3 कमा सकती है 100 करोड़! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका

Next Article

Exit mobile version