वाईआरएफ की जासूसी फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त टाइगर 3 है, जो दिवाली के दिन रिलीज हुई. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी है. इमरान विलेन बने है.
Sacnilk.com की एक रिपोर्ट की मानें तो, टाइगर 3 ने पहले हफ्ते में 187.65 करोड़ कमाए. दूसरे वीक में कलेक्शन 67.22 रहा है, जबकि 13वें दिन फिल्म ने 3.8 करोड़ और 14वें दिन 5.77 करोड़ का कलेक्शन किया.
टाइगर 3 ने रिलीज के 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अबतक 271.09 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्ल्ब में एंट्री लेगी.
सलमान की टाइगर 3, का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है. इस प्रकार यह यशराज फिल्म्स का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बन गया. फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का कैमियो रोल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
‘टाइगर 3’ के ग्रैंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में सलमान खान ने एएनआई को बताया, “यह दिवाली का समय था और विश्व कप चल रहा था और हर किसी की दिलचस्पी इसमें थी, लेकिन इसके बावजूद हमें जो आंकड़े मिले हैं, वे अद्भुत हैं. हम इसके लिए बहुत आभारी और खुश हैं.”
सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी ऐसी है कि टाइगर 3 के रिलीज के दिन महाराष्ट्र के मालेगांव स्थित मोहन सिनेमा में कुछ प्रशंसकों द्वारा सिनेमाघरों के अंदर पटाखे फोड़ दिए गए थे. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया था.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खान ने कहा, “ऐसा मत करो. ये बहुत खतरनाक है, बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. अगर ये फैंस सोचते हैं कि वे ऐसा करके मेरा सम्मान अर्जित करते हैं, तो ऐसा नहीं है.
सलमान खान ने आगे कहा था, आग लग सकती है और लोगों की जान जा सकती है और मैं नहीं चाहता कि कोई दुर्घटना हो इसलिए, आनंद लीजिए लेकिन मेरे पोस्टरों पर दूध मत डालिए. अगर आपको ऐसा करना ही है तो दूध चढ़ाएं गरीब बच्चों के लिए.”
हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था, मैंने हमेशा डबल हीरो वाले रोल किये हैं. शायद मैं अकेला इंसान हूं जिसने इतनी सारी डबल हीरो वाली फिल्में की हैं. मुझे डबल हीरो या ट्रिपल हीरो वाली फिल्मों से कभी दिक्कत नहीं हुई. आजकल की पीढ़ी बहुत असुरक्षित है, वे डबल हीरो या मल्टीपल हीरो वाली फिल्में नहीं करते हैं.
Also Read: Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की टाइगर 3 FLOP हुई या HIT, जानें अब तक कितनी हुई कमाई