बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस है. हाल ही में वो नागिन 6 में नजर आई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को नागिन 6 के लिए प्रति एपिसोड लगभग 2 लाख रुपये की फीस मिलती थी.
![Highest Paid Tv Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, जेठालाल के हाथ आती है इतनी रकम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e1b2f071-c8f4-4a75-922f-fd28e37a2abe/rupali4.jpg)
सीरियल अनुपमा टीआरपी रेस में सबसे आगे रहता है. शो अपने आगे किसी को टिकने नहीं देता. शो में रूपाली गांगुली लीड रोल निभा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के लिए उन्हें हर एपिसोड 3 लाख रुपये का फीस मिलती है.
![Highest Paid Tv Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, जेठालाल के हाथ आती है इतनी रकम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/a46cb44b-e519-4037-8f91-dca6d1af88af/karan_kundrra_serial.jpg)
करण कुंद्रा को तेरे इश्क में घायल के प्रति एपिसोड के लिए लगभग 3 लाख रुपये का फीस मिलता है. बता दें कि वो बिग बॉस 15 में उपविजेता रह चुके है.
![Highest Paid Tv Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, जेठालाल के हाथ आती है इतनी रकम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/76e30004-ea7d-437a-a121-5b7fb7ee2b02/anuj_kapadia.jpg)
अनुपमा में गौरव खन्ना अनुज का किरदार निभाते हैं. अनुपमा संग अनुज की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. अनुपमा में उन्हें प्रति एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये का फीस मिलता है.
![Highest Paid Tv Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, जेठालाल के हाथ आती है इतनी रकम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/b4700883-f235-4a7e-b40d-400d89c5bdc2/kapil_sharma.jpg)
कॉमेडियन कपिल शर्मा का इंडस्ट्री में काफी नाम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो के हर एपिसोड के लिए कपिल को 50 लाख रुपये की भारी भरकम फीस दी जाती है.
टीवी शो कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल श्रद्धा आर्या निभाती है. कुंडली भाग्य के लिए एक्ट्रेस प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है.
टीवी शो ये है मोहब्बतें में फेम दिव्यांका त्रिपाठी प्रति एपिसोड लगभग 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करती हैं. दिव्यांका पिछले दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आई थी.
कुंडली भाग्य में धीरज के किरदार से करण लूथरा काफी लोकप्रिय हुए है. उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 2 लाख रुपये की फीस मिलती है. वो इन दिनों नए शो सौभाग्यवती भव 2 की तैयारी कर रहे है.
![Highest Paid Tv Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, जेठालाल के हाथ आती है इतनी रकम 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/d9a3a715-1ad9-41f2-a9dd-a7dc2cad1eb8/jennifer_winget_1_.jpg)
जेनिफर विंगेट को प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है. वो बेपनाह, दिल मिल गए जैसे शोज में काम कर चुकी है.
![Highest Paid Tv Celebs: रुपाली गांगुली से कहीं ज्यादा है कपिल शर्मा की फीस, जेठालाल के हाथ आती है इतनी रकम 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/27899f88-c3e2-4864-a3cc-d63e2a85ff01/dilip_joshi_personal.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल की भूमिका दिलीप जोशी निभाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर शो के प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये कमाते हैं.