Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों खबरों में बना हुआ है. चर्चा है कि शो में अभिमन्यु-अक्षरा की प्रेम कहानी खत्म हो जाएगी. इन खबरों पर शो में आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत ने बड़ी बात कही है.

By Divya Keshri | September 21, 2023 9:59 AM
undefined
Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 11

हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी 20 साल आगे बढ़ने वाली है, ऐसे चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. इसे लेकर अलग-अलग तरह की खबरें चल रही है.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 12

चर्चा है कि अभिमन्यु और अक्षरा की प्रेम कहानी खत्म हो जाएगी और नये कास्ट की एंट्री होगी. अब शो में आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 13

हर्षद और प्रणाली के शो छोड़ने की इन खबरों पर शो में आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत ने रिएक्ट किया है. बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब तक हमें कुछ बताया नहीं है. मेरे साथ किसी ने ये कुछ बातें नहीं कही हैं. तो उस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 14

करिश्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि #अभीरा की कहानी जल्द खत्म होनी चाहिए या नहीं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं पता. यह सब लेखकों और टीआरपी पर निर्भर करता है. जो अच्छा चल रहा है वही राइटर ऐड करेगा.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 15

करिश्मा ने आगे कहा, अब, देखते हैं कि क्या उन्हें लगता है कि कहानी अब ख़ुशी से ख़त्म हो रही है तो शायद वे भी ख़त्म कर देंगे. लेकिन अगर उन्हें लगता है कि #अभीरा का खुशहाल परिवार जा रहा है तो कहानियां आती रहेंगी.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 16

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो गोयनका और बिड़ला अब अभिमन्यु और अक्षरा को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. अभीर को दोनों की लवस्टोरी के बारे में पता चल गया है.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 17

अभीर, अभिमन्यु और अक्षरा को साथ में लाने का प्लान सोचता है. बता दें कि अभिनव की मौत हो गई है और इस सदमे से अभीर काफी मुश्किल के बाद निकला है.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 18

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होगा. एक तरफ अभीर को सारी सच्चाई पता चल गई है. वहीं, अक्षरा और अभिमन्यु नहीं चाहते कि दोनों फिर से साथ में आए.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 19

वहीं, पिछले दिनों अभिमन्यु आगे से अपनी मां को बचाने में नाकाम होने पर गिल्ट में चला जाता है. उसे लगता है कि वो एक अच्छा बेटा नहीं है, जिसके बाद अक्षरा उसे समझाती है.

Yeh rishta kya kehlata hai: अभिमन्यु-अक्षरा के शो छोड़ने पर आरोही ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उनकी कहानी जल्द खत्म... 20

ये रिश्ता क्या कहलाता है को 15 साल हो गए और अभी तक ये दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में अभी तक 2 जेनरेशन लीप आ चुका है.

Exit mobile version