गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि…

सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद काफी चर्चा में हैं. कुछ समय पहले खबरें थी कि एक्टर अब अपनी फीस के रूप में प्रति फिल्म 50 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. इसपर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

By Divya Keshri | September 12, 2023 6:31 AM
undefined
गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 10

गदर 2 की सक्सेस को सनी देओल एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने 500 से ज्यादा की कमाई कर ली है. अनिल शर्मा निर्देशित मूवी में सनी ने तारा सिंह की भूमिका निभाई है.

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 11

पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि गदर की सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वो प्रति फिल्म 50 करोड़ रुपए की तगड़ी फीस लेंगे.

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 12

हाल ही में सनी, रजत शर्मा के पॉपुलर शो आप की अदालत में नजर आए. इस दौरान उनसे 50 करोड़ की फीस के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने प्रतिक्रिया दी.

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 13

सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा, “देखिए, यह निर्माता है जो यह तय करेगा कि वह कितना कमाता है, इसके आधार पर कितना भुगतान करना है.”

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 14

यह पूछे जाने पर कि क्या 500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मतलब है कि हीरो 50 करोड़ चार्ज कर सकता है. इसपर एक्टर ने कहा, “वह (निर्माता) तय करेगा कि वह कितना भुगतान कर सकता है. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं करूंगा या नहीं करूंगा. मैं इस तरह काम नहीं करता. मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स में रहना पसंद है जहां मैं बोझ न बनूं.”

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 15

11 अगस्त को गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो गए है, लेकिन इसकी बादशाहत कायम है. अबतक मूवी ने 512 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 16

वर्ष 1971 के दौरान लाहौर में सेट, ‘गदर 2’ भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत भड़काने वालों के प्रति तारा सिंह के निरंतर गुस्से को दर्शाते हुए अपने प्रीक्वल के मनोरम एक्शन दृश्यों को पूरी तरह से प्रदर्शित करता है.

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 17

बॉर्डर 2, घायल 2 और अर्जुन 2 जैसे सीक्वल के ऑफर के विषय पर बात करते हुए सनी देओल ने बताया, “मुझे लगता है कि इन फिल्मों के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है.

गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं यह नहीं कहूंगा कि... 18

उन्होंने कहा, वे उन किरदारों का विस्तार चाहते हैं… एक समय था जब बॉर्डर 2 की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब जब यह फिल्म (गदर 2) सफल हो गई है, हर कोई ऊर्जावान है, मुझे लगता है कि किसी दिन वे जरूर बनेंगी.”

Next Article

Exit mobile version