24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा ने सुनिल छेत्री के सम्मान में ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ नाम से जारी किया सीरीज, विराट कोहली ने दी बधाई

सुनिल छेत्री ने 2005 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से 131 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. छेत्री 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में रोनाल्डो और मेस्सी के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

Undefined
फीफा ने सुनिल छेत्री के सम्मान में 'कैप्टन फैंटास्टिक' नाम से जारी किया सीरीज, विराट कोहली ने दी बधाई 6

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री को सम्मानित करते हुए उनके जीवन और करियर पर तीन एपिसोड की एक सीरीज जारी की है. ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ नाम से यह सीरीज फीफा की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘फीफा प्लस’ पर उपलब्ध होगी.

Undefined
फीफा ने सुनिल छेत्री के सम्मान में 'कैप्टन फैंटास्टिक' नाम से जारी किया सीरीज, विराट कोहली ने दी बधाई 7

फीफा ने अपने विश्व कप हैंडल से ट्वीट किया, ‘आपको रोनाल्डो और मेस्सी के बारे में सब कुछ पता है, अब सक्रिय पुरुष खिलाड़ियों में तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी की कहानी जानिए. सुनील छेत्री-कैप्टन फेंटास्टिक अब फीफा प्लस पर उपलब्ध है.’ वहीं विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फीफा द्वारा शेयर तस्वीर को शेयर कर सुनील छेत्री को बधाई दी है.

Also Read: IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला T20 मुकाबला आज, जानें कहां देखें लाइव, वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
Undefined
फीफा ने सुनिल छेत्री के सम्मान में 'कैप्टन फैंटास्टिक' नाम से जारी किया सीरीज, विराट कोहली ने दी बधाई 8

सुनिल छेत्री ने 2005 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से 131 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 38 साल के छेत्री 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे अधिक गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और लियोनल मेस्सी (90) ने ही किए हैं.

Undefined
फीफा ने सुनिल छेत्री के सम्मान में 'कैप्टन फैंटास्टिक' नाम से जारी किया सीरीज, विराट कोहली ने दी बधाई 9

पहले एपिसोड के बारे में फीफा ने कहा, ‘पहला एपिसोड हमें वापस वहां ले जाएगी जहां से इसकी शुरुआत हुई. 20 साल की उम्र में उनके भारत की ओर से पदार्पण करने से पहले की कहानी. करीबी साथी, प्रियजन और फुटबॉल के साथियों ने कहानी सुनाने में मदद की- इसके अलावा वह स्वयं भी, उन्हें प्यार से कप्तान, लीडर और लीजेंड भी कहा जाता है.’

Also Read: FIFA U17 Women’s Football WC: मोदी सरकार ने वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए साइनिंग ऑफ गारंटी को मंजूरी दी
Undefined
फीफा ने सुनिल छेत्री के सम्मान में 'कैप्टन फैंटास्टिक' नाम से जारी किया सीरीज, विराट कोहली ने दी बधाई 10

दूसरी एपिसोड में राष्ट्रीय टीम की ओर से छेत्री के शानदार प्रदर्शन और उनके शीर्ष स्तरीय विदेशी क्लबों की ओर से पेशेवर फुटबॉल खेलने के सपने का जिक्र है. तीसरी कड़ी में छेत्री अपने पेशेवर करियर के शीर्ष पर पहुंचते हैं और उनकी निजी जिंदगी की जानकारी है. ट्रॉफी और रिकॉर्ड का भी जिक्र है. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें