Loading election data...

FIFA World Cup: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार देर रात खेले गए दूसरे नॉकआउट मुकाबले में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी ने भी इतिहास रच दिया है.

By Sanjeet Kumar | December 4, 2022 8:39 AM
undefined
Fifa world cup: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया 6

FIFA World Cup 2022 ARG vs AUSFIFA World Cup 2022 ARG vs AUS: कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार देर रात खेले गए दूसरे नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. इस मैच में लियोनेल मेसी की टीम शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी.

Fifa world cup: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया 7

इस मैच के साथ ही लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है. मेसी ने नॉकआउट में पहली बार गोल दागा. मेसी फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज माराडोना को भी पीछे छोड़ दिया है. मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में ये 9वां गोल दागा. यह उनके करियर का ओवरऑल 1000वां मैच रहा.

Also Read: FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह
Fifa world cup: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया 8

मैच का पहला गोल मेसी ने ही दागा था. उन्होंने यह गोल मैच के 35वें मिनट में दागा. इस गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद दूसरे हाफ में एक बार फिर अर्जेंटीना ने अपना आक्रामक खेल दिखाया और 57वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए विजयी बढ़त बनाई. यह दूसरा गोल जूलियन अल्वारेज ने दागा था.

Fifa world cup: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया 9

हालांकि इसके बाद 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज ने आत्मघाती गोल कर दिया. यह गोल ऑस्ट्रेलियाई खाते में जोड़ा गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में एक भी गोल नहीं दाग सकी. इस तरह ये मैच अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत लिया. बता दें कि अब अर्जेंटीनाई टीम की क्वार्टर फाइनल में टक्कर नीदरलैंड्स से होगी. यह मुकाबला शुक्रवार (9 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.

Fifa world cup: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया 10

मेसी वर्ल्ड कप खिताब जीतने सपने का पूरा करने से सिर्फ 3 जीत दूर हैं. उनकी टीम को अब क्वार्टर फाइनल जीतने के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला जीतना बाकी है. मेसी ने अब तक अपने करियर में अर्जेंटीना, बार्सिलोना क्लब और पीएसजी क्लब के लिए कुल मिलाकर अब तक एक हजार मैच खेल लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 789 गोल दागे और 338 असिस्ट किए हैं. मेसी ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार नॉकआउट राउंड में गोल दागा है.

Next Article

Exit mobile version