14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022: मेसी का सपना हो सकता है पूरा, पोलैंड को हरा अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने पोलैंड को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ग्रुप-सी में टॉप पर रहकर अंतिम-16 में जगह पक्की कर ली. जबकि पोलैंड को भी हार के बावजूद नॉकआउट में एंट्री मिल गई.

Undefined
Fifa world cup 2022: मेसी का सपना हो सकता है पूरा, पोलैंड को हरा अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना 6

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने आखिरकार फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम-16 में जगह बना ली है. बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने पोलैंड को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वह ग्रुप-सी में 6 अंक के साथ टॉप पर रही. जबकि पोलैंड की टीम को भी हार के बावजूद नॉकआउट में एंट्री मिल गई. अर्जेंटीना को अपने ओपनिंग मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की हार के बाद अगले राउंड में पहुंचना मुश्किल हो गया था.

Undefined
Fifa world cup 2022: मेसी का सपना हो सकता है पूरा, पोलैंड को हरा अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना 7

अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप के अंतिम-16 में पहुंचने के लिए उसे अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने जरूरी थे और टीम ने ऐसा कर दिखाया. अर्जेंटीना ने पहले मैक्सिको को 2-0 से शिकस्त दी और फिर बुधवार खेले गए मैच में पोलैंड को भी इसी अंतर से हरा दिया. पोलैंड के खिलाफ शुरुआत से ही अर्जेंटीना की टीम हावी नजर आई. पहले हाफ में अर्जेंटीना की फॉरवर्ड लाइन ने पोलिश गोलपोस्ट पर बैक टू बैक हमलों की झड़ी सी लगा दी. हालांकि शुरुआती हाफ में इस टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

Also Read: FIFA World Cup 2022: फ्रांस को हराकर भी ट्यूनीशिया वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया प्री क्वार्टर फाइनल में
Undefined
Fifa world cup 2022: मेसी का सपना हो सकता है पूरा, पोलैंड को हरा अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना 8

वहीं दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट में अर्जेंटीना के एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने गोल कर अर्जेंटीना को राहत की सांस दे दी. इस गोल के बाद भी अर्जेंटीना के हमले जारी रहे. 67वें मिनट में स्ट्राइकर जुलियन अलवराज ने एक और गोल कर अर्जेंटीना की जीत पक्की कर दी. मैच में 67% समय तक बॉल अर्जेंटीना के कब्जे में ही रही. पोलिश प्लेयर्स महज 24% बॉल पजेशन रख पाए. अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने कुल 25 गोल अटेम्प्ट किए, इनमें से 13 टारगेट पर रहे. उधर पोलैंड की टीम महज 4 अटेम्प्ट कर पाई और चारों ऑफ टारगेट रहे.

Undefined
Fifa world cup 2022: मेसी का सपना हो सकता है पूरा, पोलैंड को हरा अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना 9

पूरे मैच के दौरान अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने 814 पास पूरे किए जो कि पोलिश प्लेयर्स (261) के मुकाबले साढ़े तीन गुना ज्यादा रहे. कॉर्नर्स हासिल करने में भी अर्जेंटीना (9) हावी रही. पोलैंड की टीम को मैच में केवल एक कॉर्नर मिला. अर्जेंटीना तो ग्रुप-सी में टॉप पर रहकर राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई. वहीं, पोलैंड की टीम को भी इस एकतरफा हार के बावजूद अगले राउंड में जगह मिल गई.

Undefined
Fifa world cup 2022: मेसी का सपना हो सकता है पूरा, पोलैंड को हरा अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना 10

दरअसल, पोलैंड इस मैच से पहले ग्रुप में टॉप पर थी. उसने मैक्सिको से ड्रॉ खेला था और सऊदी अरब को 2-0 से हराया था. ऐसे में वह चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर गई. हालांकि मैक्सिको के भी खाते में इतने ही अंक थे लेकिन गोल डिफरेंस कम होने के कारण उसे अगले राउंड की टिकट नहीं मिल पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें