FIFA World Cup 2022: करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके मेसी और रोनाल्डो इस बार भी फीफा विश्व कप में पसंदीदा फुटबॉलरों में श्रेष्ठ होंगे. हालांकि दोनों के पास अपनी-अपनी टीमों को विश्व चैंपियन बनाने का इस बार अंतिम मौका होगा. अर्जेंटीना की ओर से खेलनेवाले 35 वर्षीय मेसी और पूर्तगाल के फुटबॉलर 37 वर्षीय रोनाल्डो अब तक अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके हैं. उम्र को देखते हुए दोनों फुटबॉलरों के लिए उनका अंतिम विश्व कप माना जा रहा है. एम्बाप्पे का कद भी पिछले चार वर्षों में बढ़ा है. इंग्लैंड के हैरी केन, बेल्जियम के केविन डी ब्रुने, पोलैंड के लेवांडोव्स्की भी विरोधियों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार दिखायी दे रहे हैं.
35 वर्षीय लियोनेल मेस्सी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. पीएसजी की ओर से दूसरे सत्र में 18 मैचों में 12 गोल कर चुके हैं. 14 गोल करने में मदद की है. अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभानेवाले मेसी इस बार टीम को हर हाल में चैंपियन बनाना चाहते हैं. 2014 में अर्जेंटीना फाइनल में पहुंचा था, लेकिन जर्मनी से हार गया था. मेसी को बेस्ट फुटबॉलर का खिताब मिला है. हालांकि पिछले बार 2018 में करिश्मा दोहरा नहीं सके थे, लेकिन उनके फॉर्म को देखते हुए अर्जेंटीना बड़ा दावेदार दिख रहा है. विश्व कप में अर्जेंटीना की ओर से 19 मैच खेले हैं और छह गोल किये हैं.
Also Read: FIFA World Cup 2022 Schedule: 20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ, जानें कब और कहां देंखें LIVEपुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस बार परेशान दिख रहे हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ उनके विवाद से खेल प्रभावित हुआ है. हालांकि रोनाल्डो अपना पांचवां विश्व कप खेलेंगे. उनके पास वापसी करने की क्षमता है. टूर्नामेंट में पूर्तगाल को आगे ले जाने की जिम्मेवेरी रोनाल्डो पर होंगी. पुर्तगाल के साथ 191 मैचों में रोनाल्डो के 117 गोल किये हैं और वह उनके सर्वकालिक प्रमुख गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
सिर्फ 23 साल के कायलिन एम्बाप्पे को इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जा रहा है. रूस में 2018 में खेले गये विश्व कप में एम्बाप्पे का प्रदर्शन काबिले तारीफ था. क्रोएशिया के खिलाफ जीत में उनकी भूमिका शानदार रही थी. पीएसजी के लिए इस सीजन में उन्होंने केवल 19 मैचों में 18 गोल और पांच असिस्ट किये हैं. वह कतर में फ्रांस के लिए हमले में अहम खिलाड़ी होंगे. विश्व कप में एम्बाप्पे ने कुल चार गोल किये हैं.
नेमार न केवल विश्व कप के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक है, बल्कि ब्राजील शीर्ष टीमों में से एक है. यह काफी हद तक खुद नेमार के कारण है. नेमार अपना तीसरा विश्व कप खेल रहे हैं और पीएसजी के लिए उन्होंने 19 मैचों में 15 गोल और 12 असिस्ट किये हैं. भले ही मेसी और एम्बाप्पे उसके आसपास न हों, लेकिन नेमार एक खतरा हैं. ब्राजील के साथ वह विनीसियस जूनियर, रिचर्डसन और राफिन्हा जैसे अन्य महान खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, लेकिन नेमार हमले का फोकस होंगे.
दुनिया के महान फुटबॉलरों में से एक केविन डी ब्रुने एक अनोखे खिलाड़ी हैं, वो विपक्षी खिलाड़ियों के साथ ज्यादा देर तक नहीं उलझते हैं. वो आसानी से खिलाड़ियों से गेंद अपने पाले में खींच लेते हैं और अपने कब्जे में रखते हैं. उनके पास इस खेल की एक शानदार समझ है, वो आसानी से समझ लेते हैं की खिलाड़ी कब गेंद को कहां से पास करेंगा.
फ्रांस के यूरो, 2020 से बाहर होने के बावजूद बेंजेमा अब भी सर्वश्रेष्ठ गोल करने वालों में से एक है. दो बार के बैलन डी ओर विजेता बन चुके करीम फ्रांस टीम को दोबारा चैंपियन बनाने की मद्दा रखते हैं. हाल ही में मांसपेशी में दिक्कत के कारण उन्हें अपने क्लब रियल मैड्रिड के आखिरी मुकाबले छोड़ने पड़े थे, लेकिन कोच दिदिएर देसचैंप के मुताबिक बेंजेमा विश्व कप की अहमियत जानते हैं और इसमें खेलने को भी पूरी तरह तैयार हैं.
Also Read: Cristiano Ronaldo ने मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक पर लगाए कई आरोप, कहा- मुझे धोखा दिया गयामेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद रॉबर्न लेवांडोव्स्की पर क्लब का सारा बोझ आ गया है. अब इस भूमिका को शानदार तरीके से निभा भी रहे हैं. बायर्न म्यूनिख छोड़ने के बाद बार्सिलोना के साथ 19 मैचों में 18 गोल किये. इस बार विश्व कप में पोलैंड के लिए अहम खिलाड़ी होंगे. पौलेंड की टीम लेवांडोव्स्की के दम पर नॉक आउट चरण में जगह बना लेन की क्षमता रखती है.
मेसी और रोनाल्डो की तरह यह विश्व कप में लुका मोड्रिक के लिए अंतिम हो सकता है. लुका मोड्रिक के नेतृत्व में क्रोएशिया ने पिछले वर्ष शानदार खेल दिखाया था और उपविजेता रहा था. इस बार भी टीम को मोड्रिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. रियल मैड्रिड के पांच गोल करनेवाले मोड्रिक इस बार भी विरोधियों को पसीना छुड़ाते दिखेंगे.
विनीसियस जूनियर 22 साल की उम्र में पहली बार विश्व कप में खेलेंगे. रियल मैड्रिड की ओर से खेलते हुए पहचान बना चुके हैं. 2019-20 सीजन से 2020-21 सीजन में उनका सुधार प्रभावशाली रहा था. उन्होंने 2019 में छह गोल किये थे. वहीं अगले सत्र में 22 गोल कर के सनसनी मचा दी थी.
बहुमुखी प्रतिभा के मामले में हैरी केन सर विवियन रिचड्र्स के ब्रिटिश प्रतिबिंब दिखायी देते हैं. दुनिया के सबसे शानदार स्ट्राइकर में एक 29 वर्षीय हैरी अब तक इंग्लैंड के लिए 71 मैच में 50 गोल कर चुके हैं. 2018 के फीफा विश्व कप में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल करके वे गोल्डन बूट के हकदार बने थे.
Also Read: IPL 2023: ‘सब कुछ ठीक है’, CSK ने नहीं छोड़ा रविंद्र जडेजा का साथ, MS Dhoni के साथ शेयर की खास तस्वीर