FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हराया, PHOTOS
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम ने घाना के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की है. इस मैच के साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
FIFA World Cup 2022: दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की अगुआई में पुर्तगाल ने 15 मिनट में दागे तीन गोल की बदौलत फीफा विश्व कप के ग्रुप एच मैच में गुरुवार को यहां धीमी शुरुआत से उबरते हुए घाना को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.
फुटबॉल में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रोनाल्डो इसके साथ ही पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गये. स्टेडियम 974 में दुनिया की नौवें नंबर की टीम को कप्तान रोनाल्डो ने 65वें मिनट में बढ़त दिलायी, जिसके बाद जाओ फेलिक्स (78वें मिनट) और राफेल लियाओ (80वें मिनट) ने भी पुर्तगाल की ओर से गोल दागे.
घाना की ओर से कप्तान आंद्रे आयेव (73वें मिनट) और उस्मान बुखारी (89वें मिनट) ने गोल किये. दुनिया की 61वें नंबर की टीम घाना के खिलाफ पुर्तगाल की जीत का अंतर और अधिक हो सकता था, लेकिन मैच के शुरुआती एक घंटे में अधिकांश समय रोनाल्डो, बर्नांडो सिल्वा और ब्रूनो फर्नांडिस की तिकड़ी ने निराश किया. पुर्तगाल के खिलाड़ियों की फिनिशिंग में भी कमी दिखी.
पहले 10 मिनट में ही पुर्तगाल ने लगातार तीन आक्रमण करके अपने इरादे साफ कर दिए थे. इनमें से रोनाल्डो द्वारा किया गया आक्रमण सबसे खतरनाक था जिसमें पुर्तगाल के पास बढ़त लेने का अच्छा मौका था. 13वें मिनट में कॉर्नर किक पर रोनाल्डो ने हेडर के जरिए गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट टार्गेट को मिस कर गया.
रोनाल्डो ने हाफ समाप्त होने से ठीक पहले भी गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट ब्लाक कर दिया गया था. पहले हाफ में पूरी तरह से पुर्तगाल का जलवा रहा और घाना की ओर से एक भी शॉट नहीं आ पाया. इसके बाद कप्तान रोनाल्डो ने 65वें मिनट में गोल दागा और पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये.