profilePicture

Hrithik Roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में… जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के जाने- माने सितारों में से एक हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म फाइटर का टीजर जारी किया गया है. यूं तो एक्टर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं, लेकिन क्या आपको पता है उन्होंने ऐसी कई मूवीज रिजेक्ट की है, जो बाद में ब्लॉकबस्टर बनी. चलिए आपको बताते है वो फिल्मों के बारे में.

By Divya Keshri | December 12, 2023 9:06 AM
an image
undefined
Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 10

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ जो आज भी देश विदेश में जानी जाती है. ये फिल्म आमिर खान से पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी.

undefined
Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 11

ऋतिक रोशन को फिल्म रंग दे बसंती में ‘करण सिंघानिया’ का रोल आफर हुआ था. उनके द्वारा इस ऑफर को ठुकराने के बाद ये रोल सिद्धार्थ ने किया.

Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 12

लगान के बाद आशुतोष गोवारिकर ने ऋतिक को अपनी फिल्म ‘स्वदेश’ के लिए भी अप्रोच किया था, लेकिन ऋतिक ने दोबारा उनके ऑफर को ठुकरा दिया था.

Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 13

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान ने ऋतिक को फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान के छोटे भाई के रोल में कास्ट करना चाहती थी, लेकिन ऋतिक कभी भी एक सपोर्टिंग रोल में नहीं दिखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 14

बॉलीवुड के साथ साथ ऋतिक को हॉलीवुड से भी कई ऑफर्स मिले, जिनमें से एक थी मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘द पिंक पैंथर’ की सीक्वल. ऋतिक ने इस रोल को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें ये रोल उनके एक्सपेक्टेशंस के हिसाब का नहीं लगा.

Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 15

ऋतिक को उनके जिगरी दोस्त फरहान अख्तर द्वारा उनकी फिल्म दिल चाहता है में ‘सीड’ का रोल ऑफर हुआ था. एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसकी वजह उन्होंने नही बताई थी.

Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 16

ये सुनकर हमें भी हैरानी हुई थी, लेकिन हां ये सच है. हो सकता था की हम बाहुबली के तौर पर प्रभास की जगह ऋतिक को देखते, लेकिन एक्टर ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था.

Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 17

रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक के लिए ऋतिक को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने उस फिल्म को ना कर दी. उसके बाद ये फिल्म स्थगित कर दी गई. हालांकि एक्सपर्ट्स ये अनुमान लगाते हैं की ये फिल्म जब भी बनेगी तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी.

Hrithik roshan ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में... जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में शाहरुख खान की मूवी भी शामिल 18

इस फिल्म में ऋतिक और करीना कपूर को लीड रोल में अनाउंस किया गया था, लेकिन ऋतिक ने इस फिल्म से वॉक आउट किया जिसके बाद करीना ने भी इस फिल्म को छोड़ दिया, जिसके बाद इस फिल्म को स्थगित कर दिया गया था .

Also Read: Fighter Teaser Twitter Review: रोंगटे खड़े कर देगा फाइटर का टीजर, स्क्वाड्रन लीडर के रोल में जचे ऋतिक-दीपिका

Next Article

Exit mobile version