11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fighter Full Movie Leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई HD प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फाइटर के साथ 2024 की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक, दीपिका के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर जैसे कलाकार हैं. रिलीज के बाद मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 11

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. रिलीज के बाद ही फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई. मूवी ऑनलाइन लीक हो गई.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 12

फिल्म फाइटर एचडी में कई टोरेंट साइटों पर लीक हो गई है. मूवी Filmywap, OnlineSerieswatches, 123Series, 123Seriesrulz, Filmyzilla पर 1080p, 720p, HD क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 13

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. इससे कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. बता दें कि कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक आपराधिक अपराध है. प्रभात खबर किसी भी रूप में पायरेसी को बढ़ावा या समर्थन नहीं करता है.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 14

फाइटर से पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी है, जिसमें मैं अटल हूं, इको, गुंटूर करम, किलर सूप, मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, जैसी कई मूवीज शामिल है. ये एचडी प्रिंट में उपलब्ध कराए गए हैं.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 15

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फाइटर का रिव्यू किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “फाइटर एक किंग साइज एंटरटेनर है, जिसमें ऋतिक रोशन का शानदार अभिनय है…बस इसे मिस न करें.”

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 16

ऋतिक रोशन के पिता और अनुभवी फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने फाइटर का रिव्यू करते हुए इसे बेस्ट बताया. उन्होंने ऋतिक, दीपिका, अनिल और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के प्रदर्शन की सराहना की.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 17

फाइटर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से 2 घंटे और 43 मिनट का रन-टाइम दिया गया है. जिसमें कई एवरग्रीन गानों के साथ-साथ ऋतिक और दीपिका का रोमांटिक सीन्स भी है.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 18

अभिनेता ऋतिक रोशन ने फाइटर की सह-कलाकार दीपिका पादुकोण की प्रशंसा की. मीडिया से बातचीत के दौरान ऋतिक ने कहा, “स्पष्ट तौर पर मैंने स्टेप्स राइट्स पाने के लिए काफी मेहनत की थी. लेकिन जब मैंने दीपिका को वही स्टेप्स करते हुए देखा, तो मुझे लगा कि यह तो बहुत ही सहज लग रही है यार!”

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 19

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फाइटर पहले दिन 23 से 25 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. हालांकि गणतंत्र दिवस पर इसके कलेक्शन में तेजी देखी जा सकती है. वहीं, सही आंकड़ा कल ही पता चलेगा.

Undefined
Fighter full movie leaked: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ रिलीज होते ही हुई hd प्रिंट में लीक, बिना पैसे दिए देख रहे लोग 20

फाइटर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने साझा किया कि उनके ‘पठान’ अभिनेता शाहरुख खान को आगामी फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया. फिल्म निर्माता ने बताया कि शाहरुख को फाइटर विलेन का लुक बहुत पसंद आया.

Also Read: Fighter OTT: थिएटर के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फाइटर! जानें-कब और कहां देख सकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें