टी20 वर्ल्ड कप 2022: ‘फिसड्डी टीमें’ कर रही बड़े उलटफेर, दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ कई बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. इस बड़े टूर्नामेंट में कमजोर मानी जा रही टीमें दिग्गज टीमों को मात दे रही है. आयरलैंड, जिम्बाब्वे जैसी कम रैंकिग वाली टीमें मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवा रही है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें जीत हार का अनुमान कभी काम नहीं आता क्योंकि इस खेल में आखिरी गेंद तक अनिश्चितता बनी रहती है. इस बार की टी20 वर्ल्ड कप में भी बड़े उलटफेर के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. चाहे बिते गुरुवार जिम्बाब्वे द्वारा पाकिस्तान की 1 रन से हार हो या वर्ल्ड कप के शुरूआती मैच में श्रीलंका की नामीबिया से हाथों मात, इन सभी मैचों का रोमांच चरम पर था. आइये जानते हैं इस टी20 वर्ल्ड कप में हुए पांच बड़े उलटफेर.
श्रीलंका को नामीबिया के हाथों मिली करारी हार
एशिया कप 2022 में अपनी जीत का परचम लहराने वाली श्रीलंकाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में नामीबिया के हाथों 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि आईसीसी टी20 की रैंकिंग में 84 टीमों की सूची में जिम्बाब्वे 11वें स्थान, आयरलैंड 12वें स्थान, नामीबिया 14वें और स्कॉटलैंड 15वें स्थान पर स्थान पर काबिज है.
Also Read: T20 World Cup 2022: Pakistan की हार पर जिम्बाब्वे राष्ट्रपति ने लिये मजे, देखें पाक PM का Savage रिप्लाईवेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप से हुई बाहर
दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्ट इंडीज को दो कमजोर टीमों ने शिकस्त देकर इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. सबसे पहले सुपर 12 के क्वालीफायर मैच में स्कॉटलैंड के हाथों 42 रनों से शिकस्त के बाद दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
आयरलैंड ने रचा इतिहास
इस टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने ना सिर्फ सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया बल्कि सुपर 12 मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रनों से धूल चटाकर इतिहास रच दिया. इस मैच में बारिश ने खलल डाला था और डकवर्थ लुइस नियम से आयरलैंड ने मैच जीत लिया.
Also Read: T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया खास रिकॉर्डजिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को किया धाराशायी
सुपर 12 मैच में पाकिस्तान को 131 रन का लक्ष्य देने के बाद रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 129 रन पर रोक कर मैच 1 रन जीत लिया. वर्ल्ड कप के खिताब पर अपनी दावेदारी ठोकने वाली यह पाकिस्तान की दूसरी हार थी.