मुम्बई
भारत के सबसे महंगा शहर में सबसे पहला स्थान मुम्बई का आता है भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि मुंबई कितना महंगा शहर है ओर यहाँ के लाइफ स्टाइल मेंटेन रखना एक नॉर्मल इंसान की बस की बात नही क्योकि जितनी ज्यादा मुम्बई की आबादी है.
दिल्ली
दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली आती है. यूं तो इस शहर में आम आदमी तो रहने लायक है, लेकिन इस शहर में महंगाई भी कम नहीं है. दिल्ली सिर्फ अपनी अच्छी चीजों के लिए ही मशहूर है लेकिन कभी-कभी गलत चीजों के लिए भी बदनाम हो जाता है, जैसे कि हाइ इन्फ्लेशन.
चेन्नई
तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई भारत का पांचवा सबसे बड़ा शहर है और महंगाई के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा शहर है भले ही खूबसूरती के मामले में ये शहर काफी अच्छा हैं लेकिन यहाँ नार्मल इंसान को रहना काफी महंगा पड़ सकता है.
बेंगलुरु
देश का चौथा सबसे महंगा शहर बेंगलुरु है, जहां घर खरीदना या किराए पर लेना बहुत महंगा है.
कोलकाता
हमारे लिस्ट में पांचवे नम्बर पर है कोलकाता हालांकि कई इसे कलकत्ता के नाम जानते है और कोई साल पहले ये भारत के राजधानी हुआ करता था इसी के वजह से आप समझ सकते है कि कोलकाता का महत्व दिल्ली से कम नही है.