ब्रह्मांड के पांच ऐसे ग्रह जो भविष्य में बन सकते हैं इंसानों का ठिकाना

हमारी धरती सदियों से मानवों के रहने का ठिकाना रही है. कई तरह के जानवर और जीव जंतु भी यहां रहते है. लेकिन जिस तरह से प‍ृथ्वी पर ग्लोबल वॉर्मिंग बढ रहा है उससे तो यही लगता है कि एक दिन धरती से मनुष्यों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.

By Pritish Sahay | March 18, 2020 6:02 AM
an image

हमारी धरती सदियों से मानवों के रहने का ठिकाना रही है. कई तरह के जानवर और जीव जंतु भी यहां रहते है. लेकिन जिस तरह से प‍ृथ्वी पर ग्लोबल वॉर्मिंग बढ रही है उससे तो यही लगता है कि एक दिन धरती से मनुष्यों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते धीरे-धीरे हमारा पृथ्वी विनाश की ओर गति कर रहा हैं. इसलिए पृथ्वी के अलावा रहने लायक ग्रहों की खोज में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं. नासा के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में कई ऐसे ग्रहों की खोज भी की है जो भविष्य में हमारा ठिकाना बन सकतें हैं. हम ऐसे पांच ग्रहों के बारे में बता रहे है जहां भविष्य में इंसान अपना बसेरा बना सकते हैं.

ब्रह्मांड के पांच ऐसे ग्रह जो भविष्य में बन सकते हैं इंसानों का ठिकाना 6

केप्लर 22बी

केप्लर-22बी केप्लर टेलिस्कोप से खोजा गया सबसे पहला और सबसे अनोखी इंसानों के लिए रहने लायक ग्रह है. हमारे से यह 6 सौ प्रकाश वर्ष दूर यह स्थित है. इसकी खोज 2011 में हुई थी और यह हमारे पृथ्वी से आकार में करीब ढाई गुना बड़ा हैं. इसकी सतह का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस हैं. इसके सतह का तापमान हम इंसानों के लिए बिलकुल अनुकूल हैं.

ब्रह्मांड के पांच ऐसे ग्रह जो भविष्य में बन सकते हैं इंसानों का ठिकाना 7

ग्लिएस 667सीसी

ग्लिएस 667सीसी एक नक्षत्र हैं , जो की हमसे 22 प्रकाश वर्ष दूर ट्रिपल स्टार सिस्टम में स्थित हैं. इस नक्षत्र के चारों तरफ 6 ग्रह चक्कर काटते हैं. इनमें से 3 ग्रह इंसानों के लिए रहने लायक हैं. ग्लिएस 667सी पृथ्वी के आकार से 1.8 ज्यादा बड़ा हैं और इसे एक बार परिक्रमा करने में 28 दिन का समय लगता हैं.

ब्रह्मांड के पांच ऐसे ग्रह जो भविष्य में बन सकते हैं इंसानों का ठिकाना 8

एचडी 85512बी

इसकी खोज 2011में हुई थी. उसी समय से वैज्ञानिक लगातार इसपर शोध कर रहे हैं. यह हमारी धरती से 35 प्रकाश वर्ष दूर है. यह ग्रह हमारी पृथ्वी से 3.6 गुना ज्यादा बड़ा हैं और इंसानों के लिए बिलकुल रहने योग्य है. इस ग्रह के सतह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

ब्रह्मांड के पांच ऐसे ग्रह जो भविष्य में बन सकते हैं इंसानों का ठिकाना 9

ग्लिएस 581जी

पृथ्वी के अलावा रहने लायक ग्रहों में ग्लिएस 581जी भी शामिल है. वैज्ञानिक अभी भी इस के बारे में सटीक जानकारी ढूंढने में लगे हैं.

यह ग्रह काफी ज्यादा पृथ्वी से मिलता जुलता हैं. इसलिए इसको पृथ्वी का क्लोन भी कहा जाता हैं.

ब्रह्मांड के पांच ऐसे ग्रह जो भविष्य में बन सकते हैं इंसानों का ठिकाना 10

ग्लिएस 581डी

इस ग्रह की खोज 2007 में हुई थी. ग्रीन हाउस गैस के मौजूदगी से यह पृथ्वी की तरह ही प्रतीत होता हैं. वैसे तो यह ग्रह ठंडा हैं, लेकिन ग्रीन हाउस इफैक्ट के कारण इस का तापमान बढ़ जाता है. यह भी भविष्य में इंसानों का ठिकाना बन सकता है.

Exit mobile version