Diwali-Chhath Puja: दिल्ली और मुंबई में रहकर नौकरी व व्यवसाय करने वाले लोग दिवाली-छठ पूजा के अवसर पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन ट्रेन में वेंटिंग टिकट मिल रहा है. अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप फ्लाइट से भी जा सकते हैं. चलिए जानते है किराया.
यूपी-बिहार के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई महानगरों में रहकर नौकरी व व्यवसाय करते हैं. दिवाली और छठ पूजा त्योहारों पर अपने घरों का रुख करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन एक आरामदायक और सस्ता विकल्प है, लेकिन त्याहारों पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण बहुत कम लोगों को ही कंफर्म टिकट मिल पाता है. ऐसे में फ्लाइट से यात्रा करना एक अच्छा विकल्प है. बता दें, इस बार दिवाली 12 नवंबर को जबकि छठ 17 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पड़ रहा है. आइए जानते हैं इन त्योहारों के आसपास की तारीखों पर क्या हैं मुख्य शहरों से फ्लाइट टिकट के किराया.
जानें दिल्ली से लखनऊ के लिए फ्लाइट किराया
दिल्ली से लखनऊ रूट पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिलता है. दिवाली से ठीक दो दिन पहले यानी 10 नवंबर को दिल्ली से लखनऊ की उड़ान का टिकट का करीब 7,736 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 11 नवंबर को यह 5,332 रुपये से लेकर 21,389 रुपये तक है. दिवाली के दिन का दिल्ली से लखनऊ की उड़ान का किराया 3,119 रुपये से शुरू है. छठ पूजा शुरू होने से एक दिन पहले 16 नवंबर को दिल्ली से लखनऊ की उड़ान का किराया 3,119 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, 17 नवंबर को ये 3,119 रुपये से लेकर 15,450 रुपये में मिल रहा है.
Also Read: Dev Deepawali In Kashi: काशी में इस साल 27 नवंबर को मनाया जाएगा देव दीपावली, यहां जरूर करें विजिट, देखें PICSमुंबई से लखनऊ
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से लेकर लखनऊ तक की फ्लाइट के टिकट का दाम 10 नवंबर को 18,135 रुपये से शुरू है. वहीं, ये 11 नवंबर को ये 16,675 रुपये और 12 नवंबर को मुंबई से लेकर लखनऊ तक की फ्लाइट के टिकट का दाम 8,313 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, छठ पूजा के समय 16 नवंबर को इस रूट पर फ्लाइट की टिकट का दाम 7,442 रुपये से शुरू है.
दिल्ली से पटना
त्योहारों के दौरान दिल्ली से पटना रूट पर यात्रियों को फ्लाइट से दिवाली से ठीक दो दिन पहले यानी 10 नवंबर को यात्रा के लिए टिकट करीब 15,000 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 11 नवंबर को यह 13,100 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक है. दिवाली के दिन का दिल्ली से पटना की उड़ान का किराया 8,000 रुपये से शुरू है. छठ पूजा शुरू होने से एक दिन पहले 16 नवंबर को दिल्ली से पटना की उड़ान का किराया 10,800 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, 17 नवंबर को ये 9,900 रुपये से लेकर 13,300 रुपये में मिल रहा है.
Also Read: PHOTOS: अंबेडकर पार्क और स्मारकों में घूमने वाले कपल्स के लिए जरूरी खबर, जेब करनी पड़ेगी ढीली, बढ़ी एंट्री फीसदिल्ली से रांची
दिल्ली से रांची की फ्लाइट का टिकट 10 नवंबर को 11,151 रुपये से लेकर 16,400 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 11 नवंबर को ये 6,443 रुपये से लेकर 16,750 रुपये और 12 नवंबर को 5,000 रुपये से लेकर 11,991 रुपये में मिल रहा है. छठ पूजा से पहले 16 नवंबर को ये 5,271 रुपये से लेकर 8,211 रुपये में मिल रहा है. इस रूट पर 17 नवंबर का टिकट 5,691 रुपये से लेकर 8,905 रुपये में बिक रहा है.
मुंबई से पटना
मुंबई से लेकर पटना तक की फ्लाइट के टिकट का दाम 10 नवंबर को 14,109 रुपये से शुरू है. वहीं, ये 11 नवंबर को ये 17,506 रुपये और 12 नवंबर को मुंबई से लेकर पटना तक की फ्लाइट के टिकट का दाम 12,391 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, छठ पूजा के समय 16 नवंबर को इस रूट पर फ्लाइट की टिकट का दाम 14,844 रुपये से शुरू है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं यूपी के प्रसिद्ध मां दुर्गा का मंदिर, जहां दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी