Loading election data...

Car Price Hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत

अगर आप एक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह उसके लिए सबसे सही समय है. बता दें आने वाले महीने से कई कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. कीमतें बढ़ाने वाली कंपनियों की सूची में Maruti, Tata और Hyundai समेत कई और कंपनियां मौजूद हैं.

By Vyshnav Chandran | December 18, 2022 1:41 PM
undefined
Car price hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत 8

Car Price Hike 2023: आने वाले साल से कई चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि कर सकती है. ऐसे में अगर आप एक नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इसके बारे में पता होना बेहद ही जरुरी है. इस स्टोरी में हम आपको उन 5 प्रसिद्द कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी कार्स की कीमत बढ़ाने वाली है. चलिए इस लिस्ट पर डालते है एक नजर.

Car price hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत 9

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले साल अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. जानकरी के लिए बता दें यह हर मॉडल के लिए अलग-अलग होगी. फिलहाल मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में Alto, Alto K10, Celerio, Brezza, Baleno, Dzire, Swift, Ciaz, Eeco, Ertiga, Ignis, Grand Vitara, S-Presso, Wagon R और XL6 मौजूद है.

Car price hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत 10

Hyundai: गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने वाली कंपनियों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई है. आने वाले साल यह कंपनी भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि करेगी और इस वृद्धि की घोषणा भी कंपनी ने कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है की आने वाले समय में गाड़ियों की कीमतों में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाने वाली है.

Car price hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत 11

Tata Motors: आने वाले साल टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. बढ़ोतरी रुपये की या फिर कितने प्रतिशत की होगी इससे जुड़ी कोई भी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है. लेकिन, ये बढ़ी हुई कीमतें पेट्रोल/डीजल पर चलने वाली गाड़ियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी लागू होंगी.

Car price hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत 12

Honda: जनवरी 2023 से होंडा अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करने वाली है. इसलिए अगर आप Honda की गाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं तो यह समय एक नयी कार खरीदने के लिए सबसे सही साबित हो सकता है.

Car price hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत 13

Kia Motors: आने वाले साल Kia Motors अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर सकती है.

Car price hike: कार खरीदने का सपना हो जाएगा महंगा, जनवरी से ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं गाड़ियों की कीमत 14

MG Motors: अगर आप आने वाले साल MG की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो जब्त दें इसके लिए आपको 90 हजार रुपये तक ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version