विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, राजघाट में दिखी मनमोहक सजावट, देखें तस्वीरें
आने वाले 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. दिल्ली विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं जो विदेशी मेहमान आ रहे हैं, वो राजघाट भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि बनी है. आइए देखते हैं, कैसी है राजघाट और दिल्ली की सजावट.
9 और 10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 18वें जी 20 शिखर सम्मेलन में 25 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक नेता भारत आ रहे हैं. देश में इसका जोरदार स्वागत किया जाएगा. विदेशी मेहमानों के आगमन के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
प्रगति मैदान के चारों ओर आप नजर दौड़ाएंगे तो वहां की खूबसूरती देखकर आपका मन खिल उठेगा. दिन के उजालें में जितना सुंदर नजारा दिखेगा, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरती रात में चकाचौंध रोशनी के बीच दिखाई देगी.
वहीं, G20 सम्मेलन में विदेशी मेहमान भारत आएंगे जो राजघाट पर सभी विदेशी मेहमान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे, जिसके लिये राजघाट को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है. महात्मा गांधी दर्शन वाटिका बनाई गई है, जिसमें महात्मा गांधी के जीवन के बारे में दिखाया गया है.
महात्मा गांधी दर्शन वाटिका में बापू के जीवन के बारे में दिखाया गया है. वहां महात्मा गांधी के संदेशों को उकेरा गया है.
राजघाट के दीवारों और आसपास के जगहों पर बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा. द्वार से लेकर दीवारों तक को सुंदर ढंग से सजाया गया है.
बापू की प्रतिमाओं का रंग-रोगन किया गया है. उनके संदेशों को दिखाया जा रहा है. पूरा परिसर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
महात्मा गांधी दर्शन वाटिका में बापू के जीवन के बारे में दिखाया गया है. उनके जीवन के सभी पहलुओं को मूर्ति और चित्रों के माध्यम स दिखाने की कोशिश की गई है.
गांधी दर्शन म्यूजियम में गांधी जी की बड़ी सूत कातने वाली मूर्ति लगी है. यहां गांधी दर्शन और उनके सिद्धांतों के साथ-साथ उनकी जीवन शैली को भी दिखाया गया है. विदेशी मेहमान यहां गांधी जी के दर्शन करेंगे.