PHOTOS: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 Summit में शामिल होंगे ये दिग्गज

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सजकर तैयार है. दिल्ली के सभी प्रमुख भवनों को सजाया गया है. कुल 18 होटल ऐसे है जहां मेहमानों के रहने का इंतजाम होगा. सुरक्षा के नजरिए से भी तैयारी पूरी है. तो आइए देखते है दिल्ली का नया नजारा...

By Aditya kumar | September 8, 2023 9:22 AM
undefined
Photos: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 summit में शामिल होंगे ये दिग्गज 8

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सजकर तैयार है. दिल्ली के सभी प्रमुख भवनों को सजाया गया है. कुल 18 होटल ऐसे है जहां मेहमानों के रहने का इंतजाम होगा.

Photos: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 summit में शामिल होंगे ये दिग्गज 9

इस सम्मलेन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में राजधानी दिल्ली की सजावट पूरी है.

Photos: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 summit में शामिल होंगे ये दिग्गज 10

लोगों में जितना उत्साह जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए है उतनी ही उत्सुकता जो बाइडेन के पहले भारत दौरे को लेकर भी है. पीएम मोदी और जो बाइडेन के कई पोट्रेट बनाए गए है.

Photos: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 summit में शामिल होंगे ये दिग्गज 11

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए शहर को सजाने का श्रेय लेने की होड़ के बीच नागरिक एजेंसियां इस वृहद आयोजन के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सौंदर्यीकरण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं. फव्वारों से लेकर मूर्तियां लगाने, फूलों की सजावट से लेकर झंडों से शहर को सजाने के काम को नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अपने-अपने स्तर पर और अपने अपने क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं.

Photos: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 summit में शामिल होंगे ये दिग्गज 12

लोक निर्माण विभाग ने सड़क के हिस्सों को यूरोपीय मानकों के अनुरूप तैयार किया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने बताया था कि नए सिरे से डिज़ाइन किये गए सड़क इन हिस्सों में हवाई अड्डे से मध्य दिल्ली तक रिंग रोड का एक क्षेत्र, अरबिंदो मार्ग, विकास मार्ग, लोधी रोड और राजघाट शामिल हैं.

Photos: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 summit में शामिल होंगे ये दिग्गज 13

अधिकारियों के मुताबिक इन कलाकृतियों में दिल्ली गेट पर एक कोणार्क चक्र, रिंग रोड पर गुलाब वाटिका के पास वाई-पॉइंट पर एक नृत्य करती हुई मूर्ति और हनुमान मंदिर चौक पर आठ फुट ऊंची अप्सरा की मूर्तियां शामिल हैं. एमसीडी ने राष्ट्राध्यक्षों और अन्य प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए लाल किला, हुमायूं का मकबरा, लोटस टेम्पल और दिल्ली के अन्य प्रतिष्ठित विरासत स्थलों की तस्वीरों वाले 450 बैनर लगाए हैं.

Photos: दिल्ली बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा पावर सेंटर! G20 summit में शामिल होंगे ये दिग्गज 14

एमसीडी द्वारा किये गए सौंदर्यीकरण के तहत भारत की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ को दर्शाने वाले भित्तिचित्र सार्वजनिक दीवारों पर चित्रित किए गए हैं. एनडीएमसी ने प्रमुख स्थानों पर जी-20 के लोगो और नारे को प्रमुखता से प्रदर्शित करने वाले फूल से बने बोर्ड लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version