17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunny Deol: नहीं बिकेगा गदर 2 एक्टर सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी कारण बताकर नोटिस लिया वापस

सनी देओल इन-दिनों गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि एक्टर के जुहू स्थित बंगले की नीलामी होगी. हालांकि अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है.

Undefined
Sunny deol: नहीं बिकेगा गदर 2 एक्टर सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी कारण बताकर नोटिस लिया वापस 7

सनी देओल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां एक्टर के जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से सनी के घर की नीलामी के नोटिस को वापस ले लिया है.

Undefined
Sunny deol: नहीं बिकेगा गदर 2 एक्टर सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी कारण बताकर नोटिस लिया वापस 8

बीते दिनों खबर आई कि सनी देओल को दिए गए 56 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली के लिए एक्टर के आलीशान मुंबई विला की नीलामी की जाएगी. बैंक ने अखबार में एक नोटिस निकाला, जिसमें ई-नीलामी और अवैतनिक ऋण के विवरण की घोषणा की गई. अब नोटिस के एक दिन बाद, बैंक ने एक लेटर जारी कर बताया कि उन्होंने ‘तकनीकी कारणों’ से सनी के घर की नीलामी वापस ले ली है.

Undefined
Sunny deol: नहीं बिकेगा गदर 2 एक्टर सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी कारण बताकर नोटिस लिया वापस 9

इस खबर के बाद सनी देओल के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि नीलामी का मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं और समस्या का समाधान हो जाएगा. सनी के प्रवक्ता ने ये भी कहा, हम इस पर कोई और अटकलें नहीं लगाने का अनुरोध करते हैं.

Undefined
Sunny deol: नहीं बिकेगा गदर 2 एक्टर सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी कारण बताकर नोटिस लिया वापस 10

रविवार को जारी एक नोटिस में, अजय सिंह देओल उर्फ​सनी देओल ने कथित तौर पर बैंक से 55,99,80,766.33 रुपये उधार लिए. वह इस मामले में गारंटर भी थे. बैंक ने उल्लेख किया है कि उनके बकाया 55.99 करोड़ रुपये की वसूली के लिए उनकी संपत्ति को वस्तुतः नीलाम किया जाएगा.

Undefined
Sunny deol: नहीं बिकेगा गदर 2 एक्टर सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी कारण बताकर नोटिस लिया वापस 11

सनी बंगले से ही अपना बिजनेस संचालित करते हैं. बंगले में सनी सुपर साउंड है, जो अभिनेता का कार्यालय है, एक पूर्वावलोकन थिएटर और दो अन्य पोस्ट-प्रोडक्शन सुइट हैं. इस कार्यालय की स्थापना 80 के दशक के अंत में हुई थी.

Undefined
Sunny deol: नहीं बिकेगा गदर 2 एक्टर सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी कारण बताकर नोटिस लिया वापस 12

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल गदर 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं. सोमवार सुबह तक, गदर 2 ने अकेले भारत में अब तक 377.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें