भारत नहीं इस देश में है भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप…
Ganesh Chaturthi 2020 Tallest Ganesh Idol देशभर में गणेशोत्सव को लेकर धूम है. कोरोना संकट के बावजूद भक्तों में उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा है. अगर हम आपसे पूछें कि भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा कहां है तो आप भारत के महाराष्ट्र का नाम ले सकते हैं. लेकिन, दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा भारत में नहीं है. खास बात यह है कि साल 2012 में इस मूर्ति को तैयार किया गया. ये मूर्ति थाईलैंड के ख्लॉन्ग ख्वेन में है. शहर में एक गणेश इंटरनेशनल पार्क बनाया गया है, जिसमें कांसे की 39 मीटर ऊंची मूर्ति लगाई गई है.
थाईलैंड के चाचोइंगशाओ (Chachoengsao) शहर को सिटी ऑफ गणेश के नाम से जाना जाता है. यहां भगवान गणेश की तीन ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.
थाईलैंड के ख्लॉन्ग ख्वेन गणेश इंटरनेशनल पार्क में 39 मीटर ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसे दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा माना जाता है.
गणेश पार्क में स्थापित मूर्ति के सिर पर कमल का फूल और उसके बीच में ‘ओम’ बनाया गया है. इस मूर्ति को कांसे के 854 अलग-अलग हिस्सों से मिलाकर बनाया गया है.
इसके अलावा फ्रांग अकात टेंपल में 49 मीटर की ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा में भगवान गणेश को बैठा हुआ दिखाया गया है.
थाईलैंड के समन वत्तानरम टेंपल में भगवान गणेश की 16 मीटर ऊंची और 22 मीटर लंबी प्रतिमा भी लगाई गई है. इसके अलावा छोटी-छोटी दूसरी मूर्तियां भी लगाई गई हैं.
साल 2012 में भगवान गणेश की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा की स्थापना थाईलैंड में की गई थी. मूर्ति समेत पूरे पार्क को बनाने में 2008 से लेकर 2012 तक चार साल का समय लगा.
ख्लॉन्ग ख्वेन गणेश इंटरनेशनल पार्क में 39 मीटर (130 फीट) की भगवान गणेश की प्रतिमा मुख्य आकर्षण है. इसे देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचते हैं.
पार्क में भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा भी है. खास बात यह है कि पार्क में भगवान गणेश की विभिन्न मुद्राओं में 32 प्रतिमाएं लगाई गई हैं. जबकि, एक म्यूजियम भी है.
थाईलैंड में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं, बावजूद भगवान गणेश पर उनकी काफी श्रद्धा है. विभिन्न अवसरों पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर और पार्क में पहुंचते हैं.