Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2022: मेरे गणराज आये हैं, देखें तस्वीरें

दस दिवसीय गणेशोत्सव बुधवार को शुरू हुआ. भगवान गणेश के जयकारे के साथ उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ. दो वर्ष बाद राजधानी में गणेशोत्सव का उत्साह दिखा. मंडपों में भीड़ जुटी. मोदक, लड्डू, खीर, मिठाई और फल का भोग लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 8:29 AM
undefined
Ganesh chaturthi 2022: मेरे गणराज आये हैं, देखें तस्वीरें 6

गजराज पूजा महासमिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार को हुआ. गुरुवार को भव्य भंडारा और जागरण होगा. दो सितंबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस अवसर पर सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, बंधु तिर्की, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय आदि मौजूद थे.

Ganesh chaturthi 2022: मेरे गणराज आये हैं, देखें तस्वीरें 7

किशाेरगंज के महानला में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है़ यहां गणेश उत्सव दो सितंबर तक चलेगा. खास बात है कि मंडप को मुहल्ले के बच्चों ने तैयार किया है. वहीं मूर्ति की सजावट कोरियोग्राफर राहुल ने की़ गुरुवार को 101 दीपों से गणपति की आरती होगी. भजन संध्या होगा़ एक सितंबर को भंडारा लगाया जायेगा. दो सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन होगा़

Ganesh chaturthi 2022: मेरे गणराज आये हैं, देखें तस्वीरें 8

श्री गणेश पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा में पांच मंदिरों के पुरोहितों ने मंत्रोच्चार किया. पुरोहित दिनेश मुखर्जी ने पूजा संपन्न करायी. इस अवसर पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कुणाल अजमानी, शंभू गुप्ता, रोहित शारदा, विनय सिन्हा दीपू, पार्षद नसीम गद्दी, संतोष मिश्रा, टापू घोष मौजूद थे.

Ganesh chaturthi 2022: मेरे गणराज आये हैं, देखें तस्वीरें 9

बी श्योर सैनिक कैंटीन हटिया में गणेश पूजा हुई. गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. खीर का भोग व प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर कैंटीन के संचालक राजेश कुमार, पायल शर्मा मौजूद थे.

Ganesh chaturthi 2022: मेरे गणराज आये हैं, देखें तस्वीरें 10

राजधानी रांची में झमाझम बारिश के बावजूद भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन किये. कई जगहों पर मेला भी लगाया गया है. न्यू स्टार नवयुवक संघ श्री गणेश पूजा समिति में भक्तों ने भगवान की प्रतिमा की पूजा की है.

Next Article

Exit mobile version