![Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7f43cb54-013b-4f8a-beee-06a550f23956/ranchi_ganesh_puja_samiti__1_.jpg)
देशभर में आज 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. कुछ सालों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में गणेश पूजा का पंडाल बनाया जाता है. आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के कुछ गणेश पूजा पंडालों की सैर करवाएंगे.
![Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a37b52ba-1ed2-49b9-bd2d-99abf20d6351/ranchi_ganesh_puja_samiti__4_.jpg)
राजधानी रांची के पंडरा इलाके में स्थित हब्सी कैंप ओटीसी ग्राउंड में कुछ इस तरह का पंडाल बनाया गया है. धार्मिक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
![Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0436e284-371f-4042-bf62-738abb4366ff/ranchi_ganesh_puja_samiti__3_.jpg)
भारतीय नवयुवक संघ राजेंद्र नगर पिस्का मोड में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है.
![Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0818c8c7-e8bb-4ea6-b366-69a3f5b86c96/ranchi_ganesh_puja_samiti__2_.jpg)
इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है और 29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी. पिस्का मोड़ स्थित गणेश भक्त मंडल में कुछ इस तरह का पंडाल तैयार किया गया है.
![Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/237b68aa-6401-4dac-b3c2-da0bcb32eb1a/ranchi_ganesh_puja_samiti.jpg)
फिरायालाल चौक स्थित रांची गणेश पूजा समिति ने कुछ तरह का पूजा पंडाल बनाया है.
![Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ac38e88c-08d0-4887-ae7c-5b0ecfc6f649/ranchi_ganesh_puja_samiti__5_.jpg)
राजधानी रांची के चुटिया क्षेत्र में 19 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हुआ है. यहां काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया गया है, जो 11 फीट लंबी है.
![Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर केदारनाथ का प्रारूप देख सकेंगे रांचीवासी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9bcf65ca-d758-4c1f-8a0a-36cd64619bec/ranchi_ganesh_puja_samiti__6_.jpg)
गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी रांची के कई इलाकों में लाइटिंग भी की गई है.