देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम है. इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है और 29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी.
रांची के कचहरी रोड़ स्थित पंचवटी प्लाजा के सामने काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें गणेशजी विराजे हैं.
न्यूक्लियस मॉल के पीछे रांची विमेंस कॉलेज लेन में डमरू के आकार का पंडाल रांचीवासियों का मन मोह रहा है.
हरमू रोड़ बीजीपी ऑफिस के सामने वाली गली में कुछ ऐसा पंडाल का निर्माण किया गया है. सफेद, पीला और गुलाबी का रंग का ये पंडाल भी आने वाले श्रद्धालुओं की पसंद बन रहा है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सुख-समृद्धि के देवता भगवान गणेश जी का जन्म भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन हुआ था.
इसी उपलक्ष्य में हर साल गणेश उत्सव मनाया जाता है. यह उत्सव पूरे दस दिनों तक चलता है. गणेश उत्सव का पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है.