21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पधारे गणराज, बने आकर्षक पंडाल, देखें Pics

दो साल बाद राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में गणेशोत्सव का उत्साह देखने को मिल रहा है. आकर्षक पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजयमान है. आकर्षक पंडाल के साथ-साथ बेहतरीन प्रतिमा देखते ही बन रही है.

Undefined
झारखंड में पधारे गणराज, बने आकर्षक पंडाल, देखें pics 6
देवघर के पालोजोरी में गणेशोत्सव की धूम

धार्मिक नगरी देवघर में भी गणेशोत्सव की धूम है. पालोजारी में आइडियल स्टूडेंट क्लब की ओर भव्य पंडाल बनाया गया है. भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर भगवान की गणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. बाबानगरी में गणपति बप्पा मोरया का जयघोष गुंजायमान रहा. सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी.

Undefined
झारखंड में पधारे गणराज, बने आकर्षक पंडाल, देखें pics 7
पंडाल के साथ-साथ भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा

गणेशोत्सव को लेकर पंडाल के साथ-साथ भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. देवधर के मधुपुर में भव्य प्रतिमा भक्तों को बरबस आकर्षित कर रही है. गुरुवार को भी प्रतिमा देखने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

Undefined
झारखंड में पधारे गणराज, बने आकर्षक पंडाल, देखें pics 8
कोयलांचल में गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना

धनबाद शहर समेत पूरे जिले में गणेशोत्सव की धूम है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. धनबाद के IIT-ISM में भी गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां के अलावा कई जगहों पर भव्य प्रतिमा स्थापित कर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की गयी.

Undefined
झारखंड में पधारे गणराज, बने आकर्षक पंडाल, देखें pics 9
आकर्षक लाइटिंग से जगमग इलाका

भगवान गणेश पूजा को लेकर आकर्षक लाइटिंग लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है. देवघर के मधुपुर क्षेत्र में आकर्षक पूजा पंडाल बनाकर विशेष विद्युत साज-सज्जा की गयी. विधिवत पूजा के बाद दर्शन के लिए पंडाल को खोला गया. वहीं, भेड़वा स्थित श्री श्री गणेश पूजा समिति में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

Undefined
झारखंड में पधारे गणराज, बने आकर्षक पंडाल, देखें pics 10
वेदी पर विराजमान हुए गणपति, भव्य पंडाल बने आकर्षण का केंद्र

चार दिवसीय गणेश महोत्सव का शुरुआत हो गयी है. देवघर के पालजोरी में बांस की कमाची से भव्य पूजा पंडाल बनाये गये हैं, साथ ही आकर्षक साज-सज्जा व एलइडी की रौशनी से पूरा परिसर जगमग कर रहा है. गंगाधर पंडित के मार्गदर्शन में विघ्नहर्ता की पूजा हुई. इस दौरान मंत्रोचारण से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा है. आइडियल स्टूडेंट कमेटी 22 वर्षों से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर रही है. शुक्रवार को सुपरहिट भजनों के गायक सरोज लक्खा, इन्दु शर्मा, पूजा, प्रियंका के भजनों का कार्यक्रम है. पंडालों के अंदर देवघर एम्स व हवाई अड्डा की प्रतिकृति बनायी गयी है. इसके अलावा पूजा परिसर में बनाये गये आकर्षक राम दरबार की झांकी के अलावा सुरसा राक्षसी के पेट से हनुमान का निकलना व लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए घर से थैला लेकर चलने का संदेश देती झांकी पसंद की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें