IRCTC Lucknow to Bhuneshwar Tour Package: सभी को घूमने-फिरने का शौक होता है. ऐसे में आम जनता के लिए आए दिन IRCTC सस्ता टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बीच अब यूपी के लोगों के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क घूमाया जाएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.
आईआरसीटीसी लखनऊ टू भुनेश्वर टूर पैकेज
दरअसल आईआरसीटीसी ने लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जहां आपको 04 रात और 05 दिन इन जगहों पर घूमाया जाएगा. यह टूर पैकेज 1 दिसंबर 2023 से 5 दिसंबर 2023 के बीच खुल जाएगा.
IRCTC इन जगहों पर घूमाएगा
IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको लखनऊ टू भुवनेश्वर, नंदनकानन, जूलॉजिकल पार्क, लिंगराज मंदिर, धौली स्तूप, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक (सतपुड़ा में) अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क में सूर्य मंदिर आपको फ्लाइट से घूमाया जाएगा.
ये मिलेंगी सुविधाएं
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी के लखनऊ से भुवनेश्वर और वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इसमें आपको फ्लाइट से आने और जाने की व्यवस्था दी गई है. साथ ही डेस्टिनी पहुंचने पर आपको होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था और खाने में ब्रेकफास्ट एवं डिनर की सुविधा दी गई है.
लखनऊ टूर पैकेज का किराया
बताते चलें कि आईआरसीटीसी के इस हवाई टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 37100 रुपये किराया देना होगा. दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 39400 रुपये किराया देना होगा. एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति 50500 रुपये किराया देना होगा. बता दें लखनऊ के इस टूर के लिए प्रति बच्चे 32200 रुपये बेड सहित देना होगा और 30400 रुपये बिना बेड के देना होगा.
कैसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है. पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. या फिर नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
लखनऊ-8287930911/8287930902, कानपुर-8595924298