16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार

अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) ने दोहरा शतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Undefined
मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार 8

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया था. पैर में जकड़न के बावजूद मैक्सवेल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान पैट कमिंस के साथ रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को न केवल जीत दिलाया, बल्कि शान से सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

Undefined
मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार 9

अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) ने दोहरा शतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Undefined
मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार 10

मैक्सवेल ने कमिंस (68 गेंद में नाबाद 12) के साथ आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूट साझेदारी की जो एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अंतिम तीन विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस साझेदारी में मैक्सवेल के दबदबे का अंदाजा इससे लगता है कि उनका योगदान इसमें 179 रन का रहा.

Undefined
मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार 11

दर्द से कराहते हुए मैक्सवेल ने क्रीज पर जमे रहकर जिस तरह का गेम दिखाया, पूरी दुनिया उनकी तारीफ करते थक नहीं रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया, तो इसमें एक मात्र मैक्सवेल की शानदार पारी की भूमिका रही.

Undefined
मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार 12

मैक्सवेल का भारत से खास लगाव है. वो आईपीएल में खेलते हैं और विराट कोहली के अच्छे मित्र हैं. इसके साथ ही मैक्सवेल का एक और खास कनेक्शन भारत के साथ है. उनकी पत्नी विनी रमन भारत की रहने वाली हैं. विनी और मैक्सवेल ने मार्च 2022 में शादी की थी. पहली बार दोनों ने 18 मार्च 2022 को ईसाई रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. फिर 27 मार्च को दोनों ने तमिल रिती-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे.

Undefined
मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार 13

मैक्सवेल और विनी हाल ही में माता-पिता बने हैं. मैक्सवेल ने अपने बच्चे का नाम लोगन मेवरिक रखा है.

Undefined
मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार 14

मैक्सवेल ने जैसे ही दोहरा शतक लगाया, वैसे ही उनकी पत्नी विनी रमन ने प्यार लुटाया. विनी ने इंस्टा स्टोरी में दोहरे शतक का फोटो और वीडियो शेयर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें