Loading election data...

Google और HP ने मिलाया हाथ, Chromebook की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू

क्रोमबुक उपकरणों का विनिर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स संयंत्र में किया जा रहा है. वहां एचपी अगस्त, 2020 से लैपटॉप और डेस्कटॉप श्रृंखला का उत्पादन कर रही है.

By Agency | October 2, 2023 4:58 PM
undefined
Google और hp ने मिलाया हाथ, chromebook की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू 6

Google ने HP के साथ मिलकर भारत में Chromebook का विनिर्माण शुरू किया है. पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) विनिर्माता ने आज यह जानकारी दी.

Google और hp ने मिलाया हाथ, chromebook की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू 7

क्रोमबुक उपकरणों का विनिर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स संयंत्र में किया जा रहा है. वहां एचपी अगस्त, 2020 से लैपटॉप और डेस्कटॉप श्रृंखला का उत्पादन कर रही है.

Google और hp ने मिलाया हाथ, chromebook की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू 8

गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने आज ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, हम भारत में क्रोमबुक के विनिर्माण के लिए एचपी के साथ भागीदारी कर रहे हैं. भारत में पहली बार क्रोमबुक का उत्पादन किया जा रहा है. इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच सुगम होगी.

Google और hp ने मिलाया हाथ, chromebook की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू 9

एचपी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि क्रोमबुक का उत्पादन भारत में शुरू हो गया है. नयी क्रोमबुक ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 15,990 रुपये से शुरू होती है. सरकार की 17,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में एचपी भी एक आवेदक है.

Google और hp ने मिलाया हाथ, chromebook की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू 10

गूगल और एचपी की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि क्रोमबुक 12वीं तक शिक्षा के लिए एक अग्रणी उपकरण है. इससे दुनियाभर में पांच करोड़ से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को फायदा हो रहा है. बता दें क्रोमबुक के स्थानीय स्तर पर उत्पादन से एचपी के भारत में पीसी पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है.

Next Article

Exit mobile version