23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Green Samosa: अंबाला में यहां मिलता है हरा समोसा, विदेशों में भी खूब है डिमांड, आपने खाया क्या?

Green Samosa: हम आपको इस आर्टिकल में हरा समोसा के बारे में बताएंगे, जिसे विदेश में भी खूब पसंद किया जा रहा है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Undefined
Green samosa: अंबाला में यहां मिलता है हरा समोसा, विदेशों में भी खूब है डिमांड, आपने खाया क्या? 6

Green Samosa: भारत में सबसे अधिक लोग सुबह और शाम के नाश्ते में समोसा खाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं समोसा का क्रेज न सिर्फ भारतीयों के बीच बल्कि विदेशियों के बीच भी देखने को मिलता है. लेकिन क्या आपने कभी हरा समोसा खाया है. आज हम आपको इस आर्टिकल में हरा समोसा के बारे में बताएंगे, जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.

Undefined
Green samosa: अंबाला में यहां मिलता है हरा समोसा, विदेशों में भी खूब है डिमांड, आपने खाया क्या? 7

हरा समोसा

वैसे तो भारतीय अपने नाश्ते में समोसा जरूर शामिल करते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी को समोसा खान पसंद होता है. लेकिन क्या आपने कभी हरा समोसा खाया है, शायद नहीं, तो आपको बता दें अगर आप हरा समोसा का स्वाद लेना चाहते हैं तो हरियाणा के अंबाला (Ambala) चले जाइए, यहां आपको साहनी स्वीट्स रेस्टोरेंट मिल जाएगा. जहां हर समासो बनता है.

Also Read: 5 Star Hotels In Varanasi: काशी में ठहरने के लिए सबसे सस्ता 5 स्टार होटल्स, जानिए एक दिन का किराया
Undefined
Green samosa: अंबाला में यहां मिलता है हरा समोसा, विदेशों में भी खूब है डिमांड, आपने खाया क्या? 8

कैसे बनता है हरा समोसा

भारत में समोसा का क्रेज सबसे अधिक देखने को मिलता है. अब कई तरह के समोसे बनाए जा रहे हैं. उन्हीं में से एक अब हरा समोसा बनाया जा रहा है. इसे पालक पनीर वाले समोसा के नाम से भी जाना जाता है.

Also Read: क्या आपने देखा भारत का Mini इजरायल, यहां देखिए
Undefined
Green samosa: अंबाला में यहां मिलता है हरा समोसा, विदेशों में भी खूब है डिमांड, आपने खाया क्या? 9

अंबाला साहनी स्वीट्स का यह समोसा न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी फेमस है. हरा समोसा बनाने के लिए पालक का इस्तेमाल किया जाता है. पालक में मैदा को मिलाया जाता है. इसके बाद आलू की जगह पनीर, प्याज और पालक को भरा जाता है. इसके बाद तेल में तल दिया जाता है. अगर आपको हर समासा खाना है तो अंबाला जाना पड़ेगा.

Undefined
Green samosa: अंबाला में यहां मिलता है हरा समोसा, विदेशों में भी खूब है डिमांड, आपने खाया क्या? 10

अंबाला में घूमने की जगह

आपको बता दें अगर आप अंबाला आ रहे हैं तो गुरुद्वारा श्री मंजी (बावली) साहिब जी, हर्बल पार्क, पंजोखरा साहिब अंबाला, सरदार पटेल पार्क, सीबीए झील, रानी का तालाब और शिव मंदिर जरूर घूमें.

Also Read: भारत में भी है मिनी स्विट्जरलैंड, जरूर जाएं घूमने, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें