भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने राजकोट में वोट डाला. बताते चले कि इस चुनाव में जडेजा के पिता और बहन के कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. इसपर जवाब देते हुए रीवाबा जडेजा ने कहा कि ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात में लगातार 7वीं बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है.
दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मुमताज ने इस दौरान कहा कि हम बदलाव की वकालत करते हैं. चुनाव न लड़ने के सवाल पर मुमताज ने कहा, मैं चीजों को पहले समझूंगी. मैं जनता के बीच जाऊंगी उसके बाद ही चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने के बारे में बता सकती हूं.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनानी है. आज गुजरात के हर कोने में एक ऐतिहासिक मदतान हो रहा है. आज जनता गुजरात के हित में चुनाव लड़ रही है.
राजकोट के शाही परिवार ने भी मतादन में हिस्सा लिया. इस दौरान मांधाता सिंह ठाकोर अपनी पत्नी कादंबरी देवी के साथ विंटेज कार में मतदान करने पहुंचे.