24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hanumant Dham Mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें

मान्यता है कि लखनऊ को लक्ष्मणजी ने बसाया था. इस शहर के कोने-कोने में ऐतिहासिक मंदिर हैं. इन प्राचीन मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं. इन्हीं में से एक हनुमंत धाम है. गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमंत धाम में करीब सवा लाख देव प्रतिमाएं हैं, जो इसे बेहद खास बनाती हैं.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 9

वैसे तो लखनऊ का हनुमंत धाम मूल रूप से राम भक्त हनुमान और भगवान शंकर को समर्पित है. लेकिन, इस पावन धाम में कई अन्य देवी देवताओं के विग्रह मौजूद हैं. यहां मंगलवार और रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 10

हनुमंत धाम में राम भक्त हनुमान के सबसे ज्यादा विग्रह नजर आते हैं. इनमें हनुमानजी अलग अलग मुद्राओं में रामभक्ति में लीन नजर आते हैं.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 11

इस पवित्र धाम को इतने खूबसूरत तरीके से बनाया गया है कि ऐसा लगता है जैसे हम किसी दिव्य लोक में आ गये हों.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 12

हनुमंत धाम में हर तरफ भगवान के विग्रह मौजूद हैं. इनके भाव इतने सजीव नजर आते हैं कि जैसे भगवान स्वयं भक्तों के सामने मौजूद हों.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 13

वैसे तो हनुमंत धाम लगभग 400 साल पुराना मन्दिर है. लेकिन, इसका सौन्दर्यीकरण कुछ वर्षों पहले शुरू किया गया और इसमें लगभग सात वर्ष लगे. यहां पर हनुमानजी की 400 साल पुरानी गर्भगृह में एक प्रतिमा है जो कि बेहद अलौकिक और अद्भुत है.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 14

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 जुलाई 2022 को हनुमंत धाम का उद्घाटन किया था. यहां परिसर में भगवान नीलकंठ की विशालकाय प्रतिमा दूर से ही नजर आती है.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 15

हनुमंत धाम लखनऊ का प्रवेश द्वार छोटा है. इस प्रवेश द्वार को देखकर नहीं लगता है कि अंदर विशाल मंदिर होगा. अंदर प्रवेश करने पर एक अद्भुत लोक में आने का अनुभव होता है.

Undefined
Hanumant dham mandir: 400 वर्ष प्राचीन है लखनऊ का ये मंदिर, सवा लाख विग्रह बनाते हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें 16

शाम होते ही रोशनी से नहाया हनुमंत धाम और भी खूबसूरत लगने लगता है. गोमती नदी के किनारे स्थित होने के कारण इसकी सुंदरता रात में कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें