![Anjum Fakih Birthday: कुंडली भाग्य की ये हसीना बोल्डनेस के मामले में नहीं किसी से कम, देखें तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/91085c2a-e093-4334-8c61-bd9f2a50facd/anjum3.jpg)
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की अंजुम फकीह आज अपना बर्थडे मना रही है. शो में अंजुम, प्रीता की बहन सृष्टि का किरदार निभाती है, जो हर कदम पर अपनी बहन का साथ देती है. इन दिनों वो बड़े अच्छे लगते है शो में प्रिया की बहन मैत्री का रोल निभाती है.
![Anjum Fakih Birthday: कुंडली भाग्य की ये हसीना बोल्डनेस के मामले में नहीं किसी से कम, देखें तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/4d9855d8-87ba-4277-82c4-7c34e2c25785/anjum2.jpg)
अंजुम फकीह असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते है. एक से बढ़कर एक तसवीरें इंस्टाग्राम पर अंजुम की मौजूद है, जिसमें वो बोल्डनेस के मामले में दूसरी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है.
![Anjum Fakih Birthday: कुंडली भाग्य की ये हसीना बोल्डनेस के मामले में नहीं किसी से कम, देखें तसवीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/99e914b7-d576-48f4-bb31-4f81d15bad00/anjum.jpg)
अंजुम बिकिनी में भी फोटो पोस्ट करती रहती है. इस तसवीर में वो काफी बोल्ड दिख रही है. व्हाइट कलर का श्रग भी कैरी किया हुआ है और पूल किनारे दिलकस अदा में पोज दे रही है.
![Anjum Fakih Birthday: कुंडली भाग्य की ये हसीना बोल्डनेस के मामले में नहीं किसी से कम, देखें तसवीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/12608126-875e-40c0-8fbc-2b9ede69e781/anjum4.jpg)
अंजुम ने 19 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आती है. शुरूआती दिनों में उनका परिवार उनके एक्टिंग के खिलाफ था. हालांकि अब उनकी फैमिली की नाराजगी कम हो गई है.
![Anjum Fakih Birthday: कुंडली भाग्य की ये हसीना बोल्डनेस के मामले में नहीं किसी से कम, देखें तसवीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/758f31ae-7f19-40bf-96f2-23311249c441/anjum5.jpg)
अंजुम फकीह ‘तेरे शहर में’, ‘नागिन 5’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘दिल ही तो है’ और ‘देवांशी’, बड़े अच्छे लगते है 2 में नजर आ चुकी है.