बोकारो के कैराली स्प्रिंगडल स्कूल सेक्टर- 4 में शहर के केरलवासियों ने राजा महाबली के घर आने का प्रतीक ‘ओणम’ पर्व का जश्न मनाया. कैराली कल्चरल एसोसिएशन एवं कैराली परिवार के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर केरलवासी रंग-बिरंगे परिधानों में दिखे.
जनरल सेक्रेटरी अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष आरएस सायमन, आर्ट सेक्रेटरी वीएस सिविचन, पूर्व अध्यक्ष एएफ मर्यादास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके जनरल सेक्रेटरी श्री कुमार ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार धूमधाम से पर्व मनाया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है.
महिलाओं की फूलों की रंगोली पुक्कलम मत्सरम आकषर्ण का केंद्र रही. कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य ने लोगों का मनमोहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केरल वासी मौजूद थे.
इससे पूर्व श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में हुआ. इसमें कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों ने शिरकत की. इस प्रतियोगता में विद्यार्थियों को तीन श्रेणी में रखा गया. इसके तहत श्रेणी A में कक्षा तीन से पांच तक, श्रेणी B में कक्षा छह से आठवीं तक और श्रेणी C में कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर बच्चों ने रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से तरह-तरह की आकृतियों को बनाते हुए लोगों को मनमोह लिया.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.