19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन

Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज पर सुहागिनें भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. उपवास रह कर पति की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. इस अवसर पर शृंगार के साथ जब कोई स्त्री तैयार होती है, तो लगता है जैसे एक बार फिर से उसने नई नवेली दुल्हन का रूप धरा हो.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 9

हरतालिका तीज के इस खास अवसर पर आपके सौंदर्य को निखारने में थोड़ी मदद हम कर देते हैं. पिया की नजरें आपकी सुंदरता पर टिक जाएं इस सौंदर्य को पाने के लिए थोड़ी मेहनत भी और समय भी जरूरी है . कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने सौंदर्य में चार चांद लगा सकती हैं.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 10

तीज का त्यौहार यानी महिलाओं का खास ऐसा त्यौहार जिसका इंतजार वो पूरे साल करती हैं. सजना- संवरना और निखरना तो ऐसे ही महिलाओं को खूब भाता है. और जब मौका तीज का हो तो तैयारी विशेष होती है.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 11

सदियों से शारीरिक सौंदर्य के लिए उबटन का प्रयोग होता रहा है. उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई व हल्दी के मिश्रण को पीसकर तैयार किया जाता है. इसे नहाने से कुछ घंटे पहले शरीर पर लगाया जाता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर कर त्वचा को कोमल बनाता है. जिससे त्वचा निखर उठती है.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 12

चेहरे के लिए उबटन तैयार करें – दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद व गुलाब जल में सूखे पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे रोज 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 13

बालों का ट्रीटमेंट – बालों की सुंदरता के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म कर बालों पर लगाएं. फिर तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें. तौलिए को पगड़ी की तरह पांच मिनट तक सिर पर लपेट कर रखें.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 14

आंखों को मिलेगी चमक : आंखों की सुंदरता के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो लें. आंख बंद करके इसे आई पैड की तरह प्रयोग करें. 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम करें.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 15

मेकअप करने के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान :

  • त्वचा को क्लीन कर मॉइश्चराइजर लगाएं. ऑइली त्वचा के लिए अस्ट्रिंजट लोशन लगाएं. उसके बाद त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई करें. फांउडेशन का चुनाव करने में ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा साफ है, तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें.

Undefined
Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन 16

त्वचा का रंग यदि आपकी साफ है लेकिन वो पीला पड़ गया है, तो गुलाबी टोन को छोड़ कर बिस्किट रंग का चयन करें.

Also Read: Health Care : हर दिन प्याज खाएंगे तो जानिए क्या फायदे पाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें