20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के सबसे डरावने लोकेशन पर शूट हुई हैं ये फिल्में, शूटिंग के वक्त स्टार्स को हो चुका है महसूस

बॉलीवुड में कई सारी ऐसी भूतिया फिल्म बनी है, जिसे देखकर आज भी रातों की नींद उड़ जाती है. ऐसे में आपने कभी सोचा है कि कई बार फिल्मों की शूटिंग रियल हॉन्टेड लोकेशन पर होती है. स्टार्स ने इन भूतों को महसूस भी किया है.

Undefined
देश के सबसे डरावने लोकेशन पर शूट हुई हैं ये फिल्में, शूटिंग के वक्त स्टार्स को हो चुका है महसूस 6

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) की फिल्म ‘भूत पार्ट 1’ (bhoot part 1) 600 साल पुराने महल में शूट किया गया था. इस महल का नाम भूली भटियारी है, इसे हॉन्टेड माना जाता है. कहा जाता हैं कि इस महल में नेगेटिव एनर्जी का वास है. महल में आत्माएं भटकती रहती है, यहां दिन में भी कोई गार्ड रुकने के लिए तैयार नहीं रहता है.

Undefined
देश के सबसे डरावने लोकेशन पर शूट हुई हैं ये फिल्में, शूटिंग के वक्त स्टार्स को हो चुका है महसूस 7

दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी भी पुणे की डरावनी जगहों पर हुई. इसकी शूटिंग शनिवार वाड़ा में हुई, ये भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है. यहां कई डरावनी कहानियां छिपी हुई है. कहा जाता है कि हर अमावस्या की रात को यह किला भूतिया बन जाता है. लोग अक्सर किले से ‘काका माला वाचवा’ की आवाज सुनते हैं. इस फोर्ट में आग लगने से कई लोगों की मृत्यू हो गई थी. जिसकी आत्माएं आज भी भटकती है.

Undefined
देश के सबसे डरावने लोकेशन पर शूट हुई हैं ये फिल्में, शूटिंग के वक्त स्टार्स को हो चुका है महसूस 8

विक्रम भट्ट की फिल्म 1921 की शूटिंग भी हॉरर लोकेशन पर हुई है. जिसमें वेंटवर्थ वाल हाउस शामिल है. कहा जाता है कि इस जगह पर पैरानॉर्मल चीजें महसूस की जाती है. विक्रम भट्ट ने एक बार इसका सबूत दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके कैमरे में भूत कैद हुआ है. कहते हैं कि इस घर में मकान मालिक की आत्मा भटकती है.

Undefined
देश के सबसे डरावने लोकेशन पर शूट हुई हैं ये फिल्में, शूटिंग के वक्त स्टार्स को हो चुका है महसूस 9

बिपाशा बसु की अबतक की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक राज की शूटिंग भी भूतिया जगह पर हुई. जरा सोचिए फिल्म में दिखाई गई जगह कैमरे पर इतनी डरावनी लगती है, तो रियल में कितनी होगी.

Undefined
देश के सबसे डरावने लोकेशन पर शूट हुई हैं ये फिल्में, शूटिंग के वक्त स्टार्स को हो चुका है महसूस 10

फिल्म की शूटिंग के दौरान कई डरावनी घटनाएं भी हुई थीं. कहा जाता है कि जिस बिल्डिंग में उसकी शूटिंग हुई है, वहां आत्माओं का वास है, रात के अंधेरे में वहां अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें