PHOTOS: गोरखपुर में मौजूद हैं भूतिया जगहें, सिर्फ तस्वीर देख कांप जाएगी रूह
Gorakhpur Most Haunted Place: हम आपको बताएंगे गोरखपुर में मौजूद भूतिया जगहों के बारे में जहां लोग दिन में जाने से भी डरते हैं.चलिए जानते हैं.
Gorakhpur Most Haunted Place: भूत को लेकर आज के समय में कुछ लोग यकीन नहीं करते हैं. लेकिन पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स का माने तो हम सब के बीच नेगेटिव एनर्जी है, जो अपने होने का आभास कराते रहते हैं. हम आपको बताएंगे गोरखपुर में मौजूद भूतिया जगहोंके बारे में जहां लोग दिन में जाने से भी डरते हैं.चलिए जानते हैं.
बसंत किला
यूपी राज्य के सबसे मशहूर शहर गोरखपुर में लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं. अगर आप भूत से डरते हैं तो भूलकर भी गोरखपुर के बसंत फोर्ट की ओर मत जाना. यहां के लोगों का कहना है कि शाम ढलते इस फोर्ट से भूतिया और डरावनी आवाजें आती हैं. कहा जाता है इसमें करीब 67 कमरे थे. जिसमें कैदियों को रखा जाता था. जब कैदी मर जाते तो उनके शरीर को कमरे में ही छोड़ दिया जाता था. आज भी उन कैदियों की आत्माएं बसंत किले में भटकती है.
Also Read: ये हैं दुनिया का अनोखा गांव, जहां कभी नहीं हुई बारिशशाहपुर थाना
गोरखपुर शहर की सबसे डरावनी जगहों में से एक कोतवाली शाहपुर (Kotwali Shahpur) है. इसके बारे में कहा जाता है कई साल पहले इस पुलिस स्टेशन के लॉकअप में एक कैदी रखा गया था. आधी रात तक वह कैदी ठीक था, लेकिन जब सुबह हुई तो लॉकअप में वह नहीं मिला. उस कैदी का शव पास के जंगल में मिला. इस घटना के बाद से उस लॉकअप को हमेशा के लिए बंद कर दिया.
कुसमी जंगल
गोरखपुर के कुसमी जंगल (Kushmi Forest) की अपनी एक अलग कहानी है. हर रोज यहां लाशें मिलती हैं. स्थानीय लोगों की माने तो कुसमी जंगल में दिन ढलते ही आत्माएं दिखती हैं, जो भी लोग यहां से अकेले में गुजरते हैं उन्हें बुरी आत्माएं परेशान करती हैं. आधी रात को इस जंगल से बच्चों और महिलाओं की चिल्लाने की आवाजें आती हैं. फिलहाल अभी जंगल के कुछ हिस्सों को काट दिया गया है. लेकिन यह सत्य है कि दिन में य़हां जाने से लोग डरते हैं. बताया तो यह भी जाता है कि कुसमी जंगल में अपराधी किस्म के लोग छिपे हुए हैं.
Also Read: Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है IRCTC का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल