Loading election data...

Health Care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल

Health Care : घर का काम, बाहर का जॉब और भागदौड़ की लाइफ स्टाइल का असर आपकी सेहत पर पड़ता है. भूख मिटाने के लिए खाना खाते तो हैं लेकिन कई बार उसका सही वक्त नहीं होता.इस समय जरूरी है कि आप गौर करें कि आप क्या खा रहे हैं ? इसलिए खाइए सेहत से भरी रोटियां.

By Meenakshi Rai | November 9, 2023 8:35 PM
undefined
Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 10

Health Care : लाइफ स्टाइल और सेहत की बात करें तो कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें जब भूख लगती है रोटी, सब्जी, दाल या जो आसानी से मिल गया उसे खाकर अगले दिन फिर से कम पर चले जाते हैं लेकिन अगर इस रोटी में सेहत के गुण प्लस हो जाए तो फिर क्या कहना!

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 11

गेहूं की रोटी के साथ आप सप्ताह में तीन से चार दिन कुछ अलग प्रकार की रोटियां भी खा सकते हैं जो आपको बेहतर स्वास्थ्य देने में मदद करते हैं .

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 12

मड़ुआ या रागी की रोटी फाइबर से भरपूर होती है. रागी की रोटी खाने से यह ब्लड में ग्लूकोस को कंट्रोल करती है. आप हफ्ते में दो से तीन दिन रागी की रोटियां जरूर खाएं

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 13

मड़ुआ की रोटी की एक और खासियत है कि यह वेट को मैनेज करने में मदद करती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण इन्सुलिन रेजिस्टेंस कम करने में मदद करती हैं .

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 14

राजगिरा (Rajgira) की रोटियां भी काफी फायदेमंद होती है इससे दलिया भी बनते हैं जो एंटीऑक्सीडेटिव फ़ायदों से भरपूर होते हैं और यह मधुमेह को भी कंट्रोल करते हैं. राजगिरा के दाने की रोटी खाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है .

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 15

जौ की रोटियों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है . उसके साथ-साथ इसमें ऑक्सीडेटिव गुण भी पाए जाते हैं.

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 16

अगर आप अपनी डाइट में जौ की रोटियां को शामिल करते हैं. तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म सुधरता है और यह मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने वाले हार्मोन को बढ़ाती है

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 17

इसके अलावा जौ इन्फ्लेमेशन को कम करता है और उसके साथ-साथ आपके शरीर को कई बीमारियों से भी बचाता है.

Health care : खाइए सेहत से भरी रोटियां , पोषण देने के साथ करती है डायबिटीज कंट्रोल 18

फिट रहने के लिए अपनी सेहत की थोड़ी केयर और लाइफ स्टाइल में हेल्दी बदलाव जरूरी है इससे आप आप खुद में एक नई एनर्जी महसूस करेंगे .

Also Read: Life Style: दिल के फंक्शन को फेल कर रहे ये कुकिंग ऑयल, कोलेक्स्ट्रॉल के साथ बढ़ा रहे बीमारियों का खतरा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version