13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद

Health Care : सौंफ हर घर की रसोई में होता है लेकिन कई लोगों को इसके हेल्थ बेनफिट्स के बारे में पता नहीं होता दरअसल इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जिनका सेवन करने से स्वास्थ्य को फायदा होता है.सौंफ हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होती है.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 10

Health Care : सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम जैसे तत्व पाये जाते हैं.सौंफ का फल बीज के रूप में होता है इसके बीजों का कई तरह से उपयोग किया जाता है . सौंफ एक बढ़िया माउथ फ्रेशनर होने के साथ-साथ पेट की समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद होती है. जानते हैं सौंफ खाना स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 11

कई लोगों को अक्सर पेट की समस्या से परेशनी होती रहती है. लेकिन सौंफ खाने से पेट और कब्ज की शिकायत नहीं होती. मिश्री या चीनी के साथ सौंफ को पीसकर चूर्ण बना लीजिए, रात को सोते समय लगभग 5 ग्राम चूर्ण को हल्के गुनगने पानी के साथ सेवन कीजिए. पेट की समस्या नहीं होगी और गैस और कब्ज दूर होगा.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 12

अगर किसी की आँखें कमजोर हो रही है तो सौंफ का सेवन करके आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सौंफ और मिश्री समान भाग लेकर पीस लें. एक चम्मच मात्रा सुबह-शाम पानी के साथ दो माह तक लीजिए. इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 13

पेट खराब होने पर सौंफ खाना फायदेमंद है. रोजाना सुबह-शाम खाली पेट सौंफ खाने से खून साफ होता है, जो कि त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे त्वचा में चमक आती है.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 14

किसी भी समय कुछ भी खाने के बाद सौंफ का सेवन फायदेमंद होता है. इसके सेवन से खाना अच्छे से पचता है. सौंफ, जीरा और काला नमक मिलाकर पॉउडर बना लीजिए. खाने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ इस चूर्ण को लीजिए, यह बहुत बढ़िया पाचक चूर्ण है.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 15

खांसी होने पर सौंफ बहुत फायदा करता है. सौंफ के 10 ग्राम अर्क को शहद में मिलाकर लीजिए, इससे खांसी आना बंद हो जायेगा. यदि आपको पेट में दर्दहोता है, तो भुनी हुई सौंफ चबाइए इससे आपको आराम मिलेगा.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 16

यदि आपको खट्टी डकारें आ रही हों तो थोड़ी सी सौंफ पानी में उबालकर मिश्री डालकर पीजिए. दो-तीन बार प्रयोग करने से आराम मिल जायेगा.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 17

हाथ-पांव में जलन होने की शिकायत होने पर सौंफ के साथ बराबर मात्रा में धनिया कूट-छानकर, मिश्री मिलाकर खाना खाने के पश्चात 5 से 6 ग्राम मात्रा में लेने से कुछ ही दिनों में आराम हो जाता है.

Undefined
Health care : सौंफ में कई औषधीय गुण, हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद 18

अगर गले में खराश हो जाए तो सौंफ चबाना चाहिए. सौंफ चबाने से बैठा हुआ गला भी साफ हो जाता है.

Also Read: Health Care : खूब सारी मिठाइयां खाकर अगर मनाई दिवाली,कुछ ऐसे करें बॉडी डिटॉक्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें