झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. रांची के कांके स्थित बोड़ेया-अरसंडे सड़क पर पेड़ गिर गया. इससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा. दिनभर हो रही बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश एवं तेज हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सबसे अधिक समस्या चाकुलिया स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में उत्पन्न हुई. रेलवे अंडर ब्रिज में लगभग 5 फीट पानी जम गया. इस कारण करीब 12 घंटे तक नया बाजार एवं पुराना बाजार के लोगों का कनेक्शन पूरी तरह से कट गया. पैदल चलने वाले लोग, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का गुजरना बिल्कुल बंद हो गया.
झारखंड के खूंटी व रांची समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के कारण सड़कों पर पेड़ों की टहनियां गिरी हैं. कई जगहों पर सड़कें तालाब बन गयी हैं. बिजली नहीं रहने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश के कारण घरों से बाहर निकलने से लोग परहेज कर रहे हैं.
जमशेदपुर में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है. कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गयी हैं. कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गये हैं. बिजली विभाग की टीम सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए काम कर रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय में रातभर बिजली गुल रही. इतनी तेज बारिश और हवा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही.
लगातार बारिश के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गई है. डैम का जलस्तर 1326 आरएल पर पहुंच चुका है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रबंधन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. माइक लगा कर नदी के किनारे नहीं आने के लिए सावधान किया जा रहा है. डैम का जलस्तर 1327 आरएल पहुंचने पर फाटक खोल दिया जाएगा.
बोकारो जिले में मूसलाधार बारिश को देखते हुए शनिवार को अपराह्न 03.00 बजे से 04.00 बजे के बीच तेनुघाट बांध का 3 रेडियल गेट खोला गया. कुल 10 गेट में से खोले गये तीन रेडियल गेट को फिलहाल 2-2 मीटर पर खोला गया है. फिलहाल डैम का जलस्तर 854.65 फीट है. दामोदर नदी के निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.